PM Narendra Modi: बीजेपी ने लगभग 3 दशक बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। अब फिर बीजेपी तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अलर्ट हो गई है। बीजेपी का फोकस अब आने विधानसभा चुनावों पर है। बिहार में इसी साल अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, तमिलनाडु और असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर से अपने चुनावी अभियान का शुभारंभ 24 फरवरी को करेंगे। भागलपुर में रैली को लेकर बिहार बीजेपी तैयारियों में जुटी है। 24 फरवरी को ही पीएम मोदी असम का दौरा भी करेंगे।
हालांकि असम और तमिलनाडु में चुनाव के लिए एक साल बचा है, लेकिन बीजेपी और पीएम मोदी अपनी तैयारियों में कसर नहीं छोड़ना चाहते। 28 फरवरी को पीएम तमिलनाडु के रामेश्वरम के दौरे पर भी जाएंगे। पीएम मोदी यहां पंबन पुल का उद्घाटन करेंगे, जो रामेश्वरम को तमिलनाडु के दूसरे जिलों से कनेक्ट करेगा। बिहार और असम में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी में पीएम मोदी के दौरे को लेकर मांग की गई थी। दिल्ली में मिली जीत को भी बीजेपी इससे जोड़कर देख रही है।
पार्टी का फोकस कमजोर सीटों पर
दिल्ली में प्रचार के लिए मोदी ने खुद मोर्चा संभाला था। पीएम ने चुनाव में यमुना नदी की सफाई का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया था कि इस मुद्दे की निगरानी निजी तौर पर करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी चुनाव भी बीजेपी उनके चेहरे पर लड़ेगी। पार्टी का बिहार में जेडीयू के साथ गठबंधन है। भागलपुर रैली में मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। असम में बीजेपी पिछले 9 साल से सत्ता में है। पार्टी की नजर असम में लगातार तीसरी बार जीत पर है। बीजेपी की भागलपुर रैली को अहम माना जा रहा है, यहां पार्टी खुद को मजबूत करने पर जोर दे रही है।
यह भी पढ़ें:Delhi New CM: रेखा गुप्ता कौन? दिल्ली सीएम के लिए टॉप पर इनका नाम
सूत्रों के मुताबिक उन सीटों पर फोकस किया जा रहा है, जहां पार्टी को कमजोर माना जाता है। भागलपुर में ही पीएम मोदी किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त जारी करेंगे। इस दौरान नई सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना के आयोजन में भी पीएम मोदी शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी का दो दिवसीय असम दौरा शुरू होगा। इस दौरान इन्वेस्टमेंट समिट में भी पीएम शिरकत करेंगे, जिसमें 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है।