Dal Lake Have Thin Layer of Ice Blankets: इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है, जहां पहाड़ों पर भारी बर्फ हो रही है। वहीं, मैदानी इलाकों पर सर्द हवाओं और कोहरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत सभी उत्तरी राज्यों में सर्दी का लेवल लगभग एक जैसा ही है। ऐसे में इस बीच श्रीनगर के फेमस डल लेक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लेक पर जमी बर्फ की पतली परत जमी हुई दिखाई दे रही है।
VIDEO | Thin layer of ice forms over Dal Lake in Srinagar as temperature dips in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/pUAfjLimHT
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) January 8, 2024
जम्मू-कश्मीर: तापमान में गिरावट आने से श्रीनगर में डल झील की ऊपरी परत पर जमी बर्फ की पतली चादर
VC: ©X/ANI#JammuAndKashmir #Srinagar #WeatherUpdate #snow #KhushhaalKashmir #Encounter #Shopian pic.twitter.com/SffJx90Ik3— Chautha Khamba (@chauthakhamba) January 5, 2024
डल लेक पर जमी बर्फ
न्यूज एजेंसी PTI ने डल लेक की इस नई वीडियो को अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा। वीडियो में आप लेक के किनारे पर लाइन से लगे शिकारा बोट देख सकते हैं, जिसके आसपास का सारा पानी जम गया है। वहीं, लेक के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ दिनों पहले Wullar Lake का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एशिया की सबसे बड़ी झील पर बर्फ की पतली लेयर जमी हुई दिखाई दी।
Be a voice
Not an Echo #peace #winteriscoming #snow #JammuAndKashmir pic.twitter.com/wuFdvqWsoC— Muzamil Hamid (@muxiee97) January 5, 2024
Somersaults in fresh snow
Kashmir is calling
Where are you? 😃For posts that bring Kashmir to you, keep following
THE KASHMIR CONNECT MEDIA GROUP #NayaJammuKashmir #Kashmir #Kashmiris #Jammu #Ladakh #Srinagar #KashmirRejectsTerror#BadaltaKashmir pic.twitter.com/cq1DGxCh0i
— The Kashmir Connect (@KASHMICO) January 2, 2024
चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ
एक और जहां लेक का यह हाल है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। बाजार से लेकर सड़कों तक चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। जम्मू-कश्मीर से इस बर्फबारी के कई सारे वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज जम्मू-कश्मीर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस है। विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यह तापमान और गिर सकता है।