---विज्ञापन---

Watch Video: तमिलनाडु में विरोध जताने का अनोखा तरीका, बैलगाड़ी दौड़ाते दिखें पूर्व मंत्री

AIADMK Leader D Jayakumar Viral Video: अन्नाद्रमुक नेता डी जयकुमार के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 7, 2023 13:59
Share :

AIADMK Leader D Jayakumar Viral Video: तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक (AIADMK) के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार इन दिनों अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। डी जयकुमार की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियों में राज्य की द्रमुक (DMK) सरकार का विरोध करते हुए अन्नाद्रमुक के नेता डी जयकुमार सड़क पर बैलगाड़ी चला रहे हैं। डी जयकुमार के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

वायर वीडियो में क्या हैं?

इस वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री डी जयकुमार लोगों और गाड़ियों से भरी सड़क पर बैलगाड़ी दौड़ाते दिख रहे हैं। वहीं, बैलगाड़ी दौड़ाते वक्त कुछ लोग उनके साथ-साथ और पीछे दौड़ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर मौजूद लोग पूर्व मंत्री के इस अंदाज को देखकर हैरान है।

---विज्ञापन---

द्रमुक सरकार का विरोध

बता दें कि, डीएमके पार्टी ने चुनाव के दौरान ईंधन सब्सिडी देने का वादा किया था, पार्टी ने 2021 में अपने घोषणापत्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने का वादा किया था। द्रमुक सरकार ने अपना ये वादा अभी तक नहीं पूरा नहीं किया। राज्य सरकार द्वारा चुनावी वादे को पूरा करने में देरी की निंदा करते हुए विपक्षी नेता डी जयकुमार ने वाशरमेनपेट में बैलगाड़ी की सवारी की है। इसी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही हैं।

पूर्व मंत्री का राज्य सरकार से सवाल

न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए डी जयकुमार ने कहा कि जब राज्य में डीएमके की सरकार बनी थी तब उन्होंने अपने घोषणापत्र में गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के सब्सिडी देने की बात कही थी। अब, डीएमके को सत्ता में आए पूरे 29 महीने हो गए हैं लेकिन उनकी इन सब्सिडी का अभी तक कोई अता-पता नहीं है”

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 07, 2023 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें