---विज्ञापन---

Cyclone Mocha: बांग्लादेश में ‘मोचा’ का कहर शुरू; सेंट मार्टिन Island के डूबने का खतरा, जानें भारत के लिए कितना खतरनाक?

Cyclone Mocha: बांग्लादेश से उठने वाले चक्रवाती तूफान मोचा ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हवाओं की रफ्तार तेज होती जा रही है। बांग्लादेश में ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बांग्लादेश के मौसम विभाग (बीएमडी) की ओर से बताया गया है कि देश का सेंट मार्टिन आइसलैंड डूब सकता है। बीएमडी ने जारी किया […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 14, 2023 13:45
Share :
Cyclone Mocha, Mocha, Bangladesh, St. Martin's Island, Mocha Alert, IMD, BMD
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Cyclone Mocha: बांग्लादेश से उठने वाले चक्रवाती तूफान मोचा ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हवाओं की रफ्तार तेज होती जा रही है। बांग्लादेश में ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बांग्लादेश के मौसम विभाग (बीएमडी) की ओर से बताया गया है कि देश का सेंट मार्टिन आइसलैंड डूब सकता है।

बीएमडी ने जारी किया मौसम बुलेटिन

बांग्लादेश मौसम विभाग के निदेशक मोहम्मद अजीजुर रहमान ने रविवार को बताया कि चूंकि सेंट मार्टिन द्वीप पर कोई बड़ा बुनियादी ढांचा या इमारत नहीं है, इसलिए तूफान सीधे द्वीप से टकराएगा। अनुमान है कि तूफान सेंट मार्टिन के ऊपर से गुजरेगा। इसके कारण भारी मात्रा में पानी द्वीप के एक ओर से दूसरी ओर आ जाएगा। तूफान की तीव्रता कम होने पर पानी नीचे आ सकता है।

---विज्ञापन---

म्यांमार के ऊपर से गुजरेगा तूफान, तबाही के संकेत

उन्होंने कहा कि यहां आने वाला पानी स्थिर नहीं रहेगा। तूफान की रफ्तार को देखते हुए आशंका है कि पानी काफी दूर तक जाएगा। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, मौसम विज्ञानी शाहिनुल इस्लाम ने कहा है कि तूफान का बड़ा हिस्सा व केंद्र म्यांमार के ऊपर से गुजरेगा और फिर कॉक्स बाजार के तट से टकराएगा। इस्लाम ने यह भी कहा है कि बांग्लादेश के तट पर बारिश शुरू हो चुकी है, जबकि देश के बाकी हिस्सों में बारिश हो रही है।

पूर्वोत्तर खाड़ी और आसपास के इलाकों में तूफान तेज

आज सुबह ढाका ट्रिब्यून के बुलेटिन में बीएमएस ने कहा कि पूर्व-मध्य खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान मोचा उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। पूर्वोत्तर खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में तूफान तेज हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान कॉक्स बाजार बंदरगाह से 305 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, मोंगला बंदरगाह से 450 किमी दक्षिण, पायरा बंदरगाह से 370 किमी दक्षिण और चटगांव बंदरगाह के करीब 385 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में सुबह 6 बजे केंद्रित था।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश के इन इलाकों में प्रभाव शुरू

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग (बीएमडी) के नवीनतम बुलेटिन में कहा है कि चक्रवात मोचा का परिधीय प्रभाव रविवार सुबह छत्तोरग्राम और बरीशाल डिवीजनों के तटीय क्षेत्रों में शुरू हो गया है। बीएमडी के मुताबिक चक्रवात मोचा 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है।

इस रफ्तार से भारत की ओर बढ़ रहा है मोचा

उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा है कि चक्रवात मोचा आज 180-190 से लेकर 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार को पार करेगा। इसको देखते हुए पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है। सरकार की ओर से एनडीआरएफ की 8 टीमों को तैनात किया गया है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 14, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें