Cyberabad Crime News: तेलंगाना के साइबराबाद में पुलिस ने एक रेव पार्टी का खुलासा किया है। जो एक फार्म हाउस पर चल रही थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेव पार्टी का आयोजक दिग्गज नेता का रिश्तेदार है। मौके से पुलिस ने 35 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें 21 लड़के और 14 लड़कियां शामिल हैं। तेलंगाना के एक पूर्व मंत्री के रिश्तेदार राज पाकला के जणवाड़ा फार्म हाउस पर पुलिस को रेव पार्टी चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद रेड की गई। इस हाई-प्रोफाइल रेड में पुलिस को अवैध शराब और नशीले पदार्थ मिले हैं। इस रेड को विशेष अभियान दल, नरसिंगी पुलिस और आबकारी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि जिस फार्म हाउस पर रेड की गई है। वह मकिला पुलिस स्टेशन इलाके में आता है।
यह भी पढ़ें:गुजरात के बाद अब UP के इस शहर के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल भेज फिरौती भी मांगी
शनिवार देर रात जैसे ही पुलिस फार्म हाउस में घुसी, अंदर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ रईसजादों ने भागने की कोशिश भी की। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को विदेशी शराब की 7 और देसी शराब की 10 बोतलें मिली हैं। पार्टी का आयोजक इस संबंध में कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। जो सीधे तौर पर आबकारी अधिनियम का उल्लंघन है। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए कुछ लोगों का ड्रग टेस्ट किया गया है। एक शख्स के कोकेन लेने की पुष्टि हुई है। जिसे आगे के टेस्टों के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Cyberabad SOT police bust a VIP #RaveParty at a posh Farmhouse in #Janwada, outskirts of #Hyderabad which belongs to Raj Pakala,the brother-in-law of BRS working president and former minister #KTR#RajPakala booked by Cyberabad Police after #JanwadaFarmhouse Rave Party raids.
1/2 pic.twitter.com/PWlipyrIp7---विज्ञापन---— RSB NEWS 9 (@ShabazBaba) October 27, 2024
फार्म हाउस मालिक के खिलाफ केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, फार्म हाउस के मालिक राज पाकला पर बिना लाइसेंस शराब परोसने पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तेलंगाना पुलिस यह भी जांच कर रही है कि लड़के और लड़कियों को कैसे इस पार्टी में बुलाया गया? पहले तो ऐसी पार्टियों का आयोजन यहां नहीं किया गया है, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। पकड़े गए युवक-युवतियां रईस घरों से हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:अलर्ट! बिहार-बंगाल में तूफान-बारिश; जानें ओडिशा में अब कैसे हालात? पढ़ें साइक्लोन DANA पर ताजा अपडेट