---विज्ञापन---

देश

कौन हैं CP राधाकृष्णन? जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार

CP Radhakrishnan Profile: महाराष्ट्र गवर्नर सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार होंगे, जो कॉलेज के दिनों में टेबल टेनिस चैम्पियन और लंबी दूरी का धावक रह चुके हैं। झारखंड, पुदुचेरी और तेलंगाना के राज्यपाल का कार्यभार भी संभाल चुके हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 18, 2025 09:14
CP Radhakrishnan | Vice President Election | BJP NDA
सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के गवर्नर हैं और भारतीय राजनीति का बड़ा नाम हैं।

CP Radhakrishnan Profile: सीपी राधाकृष्णन BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं। उनके नाम पर BJP की पार्लियामेंट्री बोर्ड मीटिंग में चर्चा हुई और सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई गई। मीटिंग के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया ब्रीफिंग करके उनके नाम का ऐलान बतौर उपराष्ट्रपति उम्मीदवार किया। आइए सीपी राधाकृष्णन के बारे में जानते हैं…

सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल हैं। उन्होंने 31 जुलाई 2024 को बतौर महाराष्ट्र राज्यपाल शपथ ली थी। वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता हैं। महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने से पहले वे झारखंड के राज्यपाल रहे। 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक उन्होंने यह पद संभाला। मार्च 2024 से जुलाई 2024 तक उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल और पुदुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था।

---विज्ञापन---

RSS से जुड़कर आए थे राजनीति में

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे थे। उन्होंने VO चिदंबरम कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की है। 16 साल की उम्र में सीपी राधाकृष्णन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ के सदस्य बने थे। उन्होंने साल 1998 और साल 1999 में तमिलनाडु के कोयंबटूर से लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बने।

---विज्ञापन---

साल 2004 से 2007 तक सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु BJP के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने साल 2004 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था। ताइवान की पहली संसदीय शिष्टमंडल यात्रा में भी हिस्सा लिया था। साल 2016 से साल 2020 तक सीपी राधाकृष्णन कोच्चि के कोयर बोर्ड के अध्यक्ष रहे। साल 2020 से 2022 तक सीपी राधाकृष्णन केरल के लिए BJP के अखिल भारतीय प्रभारी थे।

जुलाई 2024 में बने थे महाराष्ट्र गवर्नर

सीपी राधाकृ़ष्णन से पहले रमेश बैस महाराष्ट्र के गवर्नर थे, जो 18 फरवरी 2023 से 28 जुलाई 2024 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे रहे। वहीं रमेश बैस के बाद सीपी राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के गवर्नर के रूप में शपथ ग्रहण की थी। बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने उन्हें शपथ दिलाई थी।

मुंबई के राजभवन में दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। समारोह में उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की थी।

93 दिन की रथयात्रा भी निकाली थी

सीपी राधाकृष्ण ने साल 2004 में 19000 किलोमीटर लंबी रथयात्रा निकाली थी, जो 93 दिन में पूरी हुई थी। इस यात्रा के जरिए उन्होंने नदियों को एक दूसरे से जोड़ने, आतंकवाद उन्मूलन, समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों को उठाया और देशवासियों को जागरूक किया था।

जब वे झारखंड के राज्यपाल थे, तब उन्होंने कार्यकाल के पहले 4 महीनों में सभी 24 जिलों का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान उन्होंने सभी जिलों के नागरिकों और अधिकारियों से संवाद भी किया था। सीपी राधाकृष्णन कॉलेज में टेबल टेनिस के चैंपियन थे। वे लंबी दूरी के धावक भी रहे हैं। उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, जापान, ताइवान समेत कई देशों की यात्रा भी की है।

First published on: Aug 17, 2025 08:13 PM

संबंधित खबरें