---विज्ञापन---

देश

Covid Updates: नोएडा में 16 एक्टिव केस, बिहार में डॉक्टर समेत 6 लोग और हुए पॉजिटिव

Covid Updates: भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में 800 से ज्यादा नए केस आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने इस वायरस के लक्षणों पर बात की। उन्होंने कहा कि इसमें सामान्य लक्षण दिखते हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 29, 2025 07:14
Noida News, Noida Covid, Noida Corona Virus, नोएडा न्यूज, नोएडा कोविड, नोएडा कोरोना वायरस केस
कोरोना के एक्टिव केस

Covid Updates: देश-दुनिया में कोविड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1072 से ज्यादा हो गई है। बीते दिन तक यह संख्या 1004 के करीब थी। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले केरल में हैं, जिनकी संख्या 430 के करीब बताई जा रही है। देशभर में अब कोरोना के चलते करीब 11 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। मंगलवार को अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने एक ऐलान किया, जिसमें स्वस्थ बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए अब कोविड-19 टीके की सिफारिश की जानकारी दी गई। देश में कोरोना के ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

17:13 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: परीक्षा में शामिल हुए 7,099 अभ्यर्थी, 83.67% छात्र हुए सफल

राजस्थान बोर्ड की प्रवेशिका परीक्षा 2025 में कुल 7,316 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए थे, मतलब उन्होंने इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया था। इनमें से 7,099 छात्र-छात्राएं परीक्षा में हिस्सा लेने आए। इसका मतलब कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। इस परीक्षा का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा और 83.67 प्रतिशत छात्र पास हुए। मतलब लगभग 84 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में सफल रहे।

17:10 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट डिविजन वाइज

फर्स्ट डिविजन - 546370

सेकंड डिविजन - 376774

थर्ड डिविजन - 79519

केवल पास - 179

सप्लीमेंट्री -30599

16:14 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: गाजियाबाद में 15 कोरोना केस मिले, 4 महीने का बच्चा भी शामिल

गाजियाबाद के डॉक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक 15 लोगों को कोरोना हुआ है, जिनमें से 14 अभी भी बीमार हैं। एक 4 महीने का बच्चा भी बीमार है, जिसे हल्का सीने में infection है, लेकिन वह ठीक है और अस्पताल में है। बाकी 13 लोगों को हल्की बीमारी है और वे अपने घर पर हैं। ज्यादातर लोगों ने खबर सुनकर टेस्ट करवाया। डॉक्टर ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है। अगर कोई लक्षण दिखे तो डॉक्टर को दिखाएं।

15:16 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: कोविड को लेकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने क्या कहा

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में कोविड पर ध्यान रखा जा रहा है। जैसे ही दुनिया में केस बढ़े, राज्य में एक जरूरी बैठक की गई और सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया। अब हर जिले में कोविड की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। अभी राज्य में 519 लोग कोविड से बीमार हैं। ज़्यादातर लोगों को हल्की बीमारी है, लेकिन जिनको पहले से कोई बीमारी है, उन्हें परेशानी हो सकती है। अब तक 3 लोगों की मौत हुई है।

15:11 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: कोविड मरीज की मौत, अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

चंडीगढ़ के GMHS-32 अस्पताल में एक 40 साल के मरीज की कोविड से मौत हो गई। मरीज फिरोजाबाद (यूपी) से आया था और उसे बुखार व सांस लेने में दिक्कत थी। उसे कल अस्पताल लाया गया था और आज सुबह 4 बजे उसकी जान चली गई। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को कौन सा कोविड वेरिएंट था, यह अभी साफ नहीं है। अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए अलग आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है और डॉक्टरों को लगता है कि और भी मरीज आ सकते हैं।

14:11 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: पटना एम्स में मिले कोरोना के केस

पटना एम्स में महिला डॉक्टर और दो नर्सों समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव

13:24 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: नोएडा में 4 नए मामले

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार को 4 नए मामले आए हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अब नोएडा में कुल 19 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

12:51 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: बिहार में बढ़ रहे कोरोना के केस

बिहार में पटना AIIMS के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके साथ 2 लोगों की और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।

12:24 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: गाजियाबाद में बढ़ रहे केस

यूपी के गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इस दौरान, होम आइसोलेशन में 13 मरीज हैं और एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

11:57 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: 12 मरीजों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना से 12 मौतें हो चुकी हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है।

11:30 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: डॉक्टर्स के लिए बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि 'सरकार ने कोविड के समय काम करने वाले 2800 से अधिक कर्मचारियों को स्थायी रूप से सेवा में रखने का आदेश जारी किया है। 2200 से अधिक लोगों को पहले ही समायोजित किया जा चुका है। शेष लोगों के लिए, हमारे सभी अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर उन्हें समायोजित करने के लिए कल एक सरकारी आदेश जारी किया गया था।

11:20 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: यूपी में एक मौत

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को 78 साल के कोरोना पॉजिटिव शख्श की मौत हो गई। यह राज्य में कोविड के नए वैरिएंट से होने वाली पहली मौत है।

11:07 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: कितने बढ़े केस?

देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1083 पहुंच गई है। मंगलवार को कर्नाटक में 36, गुजरात में 17, बिहार में 5 और हरियाणा में 3 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, रिकवरी की बात करें, तो गुजरात में 13 मरीज ठीक हो गए हैं।

10:16 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: लखनऊ में कोरोना की दस्तक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक बुजुर्ग शख्स है, जो उत्तराखंड से यात्रा करके लौटे हैं।

09:47 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के नए 66 केस

महाराष्ट्र में कोरोना के नए 66 केस मिले हैं, जिसके साथ अब वहां कुल केस का आंकड़ा 325 तक पहुंच गया है। मुंबई में 31, पुणे में 18 और ठाणे में 7 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। अभी यह मामले गंभीर नहीं हैं, इसके लक्षण सामान्य हैं।

09:39 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: पीएम मोदी के दौरे को लेकर अलर्ट

बिहार में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मास्क पहनने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 और 30 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगो का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

09:09 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: नवजात मिला कोविड पॉजिटिव

राजस्थान के जोधपुर में एक 16 दिन का नवजात भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।

09:09 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: बिहार में 6 नए मरीज

बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, राज्य में 6 नए मरीज मिले हैं।

08:40 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: कोरोना से कैसे बचें?

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिसमें:

हाथ धोना।

मास्क पहनना।

सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना।

संक्रमित लोगों से दूरी बनाना।

वैक्सीन लगवाना।

08:00 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: कोरोना से कितनी मौतें?

कोरोना से अब तक महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कुल 11 मरीजों की मौत की खबर है। इनमें से 9 लोगों की मौत एक हफ्ते के अंदर ही हुई है। कोरोना से सबसे ज्यादा 5 मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। सोमवार को ठाणे में एक महिला की मौत हो गई। बीते दिन तक राजस्थान में 9 नए मामले सामने आए हैं।

07:59 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: किस राज्य में कितने एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1072 तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 430 एक्टिव केस केरल में हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 208, दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 केस दर्ज किए जा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में अभी तक 80 केस हैं, जिसमें से कुल 73 केस बेंगलुरु में दर्ज किए गए हैं।

07:54 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: नोएडा में कितने केस?

नोएडा में भी फिर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कोविड के 10 केस थे, जो मंगलवार को पोर्टल खुलने के साथ ही तो 15 तक पहुंच गए।

07:52 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: बूस्टर डोज लेने का आग्रह

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपने नागरिकों से एक आग्रह किया है। उन्होंने 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी अमेरिकियों के लिए सालाना COVID-19 बूस्टर खुराक लेने का आग्रह किया है। यह आग्रह संक्रामक रोग विशेषज्ञों की सिफारिशों के बाद किया गया है।

07:49 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: कोविड-19 टीके पर क्या अपडेट?

अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने मंगलवार को एका ऐलान किया, जिसमें कहा गया कि 'स्वस्थ बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए अब कोविड-19 टीके की सिफारिश नहीं की जाती है।' इस कदम पर कई सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सवाल भी उठाए हैं।

07:47 (IST) 28 May 2025
LIVE Covid Updates: देश में कितने एक्टिव केस

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। एक तरफ दिल्ली में कोरोना के मामलों ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरी तरफ सबसे ज्यादा एक्टिव केस 430 केरल में हैं। देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1072 के पार पहुंच गई है। नई संख्या का अपडेट कुछ देर में आ जाएगा।

First published on: May 28, 2025 07:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें