---विज्ञापन---

दिल्ली में पाकिस्तानी आयोग को गुप्त सूचना देने वाले सैनिक का कोर्ट मार्शल; जानें क्या मिली सजा?

नई दिल्लीः भारत की उत्तरी सीमाओं पर सैन्य गतिविधियों के बारे में दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के एक कर्मचारी को गुप्त जानकारी देते सेना के एक सैनिक को पकड़ा गया था। अब सैनिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सेना कोर्ट मार्शल ने उसे 10 साल 10 महीने जेल की सजा सुनाई है। गुप्त सूचनाएं […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 23, 2023 19:14
Share :
Court martial, Indian Army, Pakistani commission, ISI

नई दिल्लीः भारत की उत्तरी सीमाओं पर सैन्य गतिविधियों के बारे में दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के एक कर्मचारी को गुप्त जानकारी देते सेना के एक सैनिक को पकड़ा गया था। अब सैनिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सेना कोर्ट मार्शल ने उसे 10 साल 10 महीने जेल की सजा सुनाई है।

गुप्त सूचनाएं देते हुए पकड़ा गया

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक महिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुए कोर्ट मार्शल में उस सैनिक को 10 साल और 10 महीने की जेल की सजा सुनाई गई, जो पाकिस्तानी जासूस को गुप्त सूचना भेजते हुए पकड़ा गया था।

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी को उपलब्ध कराए ये दस्तावेज

रिपोर्ट में कहा गया है कि सैनिक ने देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक आबिद हुसैन उर्फ नाइक आबिद के संपर्क में था। सैनिक ने दुश्मन की जासूसी एजेंसी को उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों की सूची में उस फॉर्मेशन की गार्ड ड्यूटी लिस्ट के साथ-साथ उसकी अपनी फॉर्मेशन की गतिविधियां भी दी थी, जहां वह तैनात था।

मामला सामने आने पर शुरू हुई कार्रवाई

जांच में सामने आया था कि सेनिक ने कोविड लॉकडाउन के मद्देनजर वाहनों की आवाजाही की सूची के साथ-साथ फॉर्मेशन के वाहनों से संबंधित जानकारी भी देने की कोशिश की थी। हालांकि सैनिक को केवल छोटी-मोटी जानकारी ही उपलब्ध थी। मामला सामने आने सैनिक के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी।

---विज्ञापन---

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 23, 2023 07:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें