Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर थोड़ी राहत के बाद आज एकबार फिर चिंता की खबर है। आज एकबार फिर देश में कोरोना के मामले में उछाल देखी जा रही है। देश में तीन दिन बाद दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। देश में आज एकबार फिर कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 17,135 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 47 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 13,734 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 34 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 3401 की तेजी आई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 17,135 नए मामले सामने आए हैं।
कुल मामले: 4,40,67,144
सक्रिय मामले: 1,37,057
कुल रिकवरी:4,34,03,610
कुल मृत्यु: 5,26,477
कुल वैक्सीनेशन: 2,04,84,30,732 pic.twitter.com/5iP0qiGAoG---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 17,135 नए केस सामने आए हैं जबकि 47 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 37 हजार 057 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 2735 एक्टिव केस कम हुए हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,67,144 हो गई है। इनमें से 5,26,477 मरीजों की मौत हुई है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,34,03,610 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.49 फीसदी है।
सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल से ही कोरोना सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते दिन 1,886 नए मामले सामने आए। जबकि तमिलनाडु में बीते दिन 1,302 नए मामले आए, वहीं केरल में 1,057 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। जबकि कर्नाटक में बीते दिन 1,736 नए मामले सामने आए।
कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,64,919 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
वहीं देश में अब तक वैक्सीन की 2,04,84,30,732 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 23,49,651 खुराकें लगाई गईं।