---विज्ञापन---

केरल में कोरोना से 2 लोगों की मौत से कर्नाटक भी अलर्ट, सामने आया स्वास्थ्य मंत्री का Video

Corona Virus New Variant : केरल में कोरोना से लोगों की मौत से कर्नाटक में अलर्ट जारी है। इसे लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा बयान दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 17, 2023 16:05
Share :
Corona virus
File Photo

Corona Virus New Variant : दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस का नया वैरिएंट देखने को मिला है। कोविड का एक नया वैरिएंट लोगों को डराने के लिए आ गया है। इस वैरिएंट का नाम JN.1 है। भारत में नए वैरिएंट के मामले सामने हैं। दक्षिण राज्य केरल में इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिससे दो लोगों की जान चली गई है। इसे लेकर केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तमिलनाडु में अलर्ट जारी है। इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का एक वीडियो सामने आया है।

केरल में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से 2 लोगों की मौत होने से पड़ोसी राज्य कर्नाटक भी अलर्ट हो गया है। इसे लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कोरोना वायरस के केसों को लेकर कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है। राज्य में कोविड-19 के सिर्फ 58 केस एक्टिव हैं, जिनमें से 11 मरीज अस्तपाल में भर्ती हैं और बाकी लोग अपने घरों में ही इलाज कर रहे हैं। पिछले तीन महीने में सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है, उसे कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : केरल में मिला JN.1 सब वैरिएंट का पहला मामला

जानें स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि पहले से ही हम अपने राज्य में कोरोना वायरस को लेकर जरूरी कदम उठा रहे हैं। केरल में कोरोना से मौत के बाद सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को जांच बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिन लोगों में खाकी, फ्लू या कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण दिखाए दे रहे हैं तो उनकी जांच हो और इलाज के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

सिंगापुर में बढ़े कोरोना के मामले

सिंगापुर में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इसे लेकर भारत सरकार ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भीड़भाड़ वाली जगह में जाने बचने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की सलाह दी है। सरकार की एडवाजरी में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों को सांस से संबंधित बीमारी है, वे घरों से बाहर न निकलें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। साथ ही लोगों की मास्क लगाने की सलाह दी गई है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 17, 2023 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें