कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में विदेश मामलों पर संसद की स्थायी संसदीय समिति की बैठक खत्म हो गई। इस मीटिंग में सत्तारूढ़ के साथ विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया था। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर जानकारी दी। इस बैठक के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विदेश सचिव के प्रेजेंटेशन की तारीफ की।
संसदीय समिति की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विदेश सचिव द्वारा दिए प्रेजेंटेशन और जवाब से समिति संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के साथ एक लंबी और विस्तृत चर्चा हुई। आमतौर पर यह बैठक शाम 6 बजे तक समाप्त हो जाती है, लेकिन आज यह 7 बजे तक चली, क्योंकि 24 सदस्य उपस्थित थे और सभी के पास अनेक सवाल थे। विदेश सचिव और मंत्रालय की ओर से सभी सवालों के विस्तृत और संतोषजनक उत्तर दिए गए।
यह भी पढ़ें : ‘पाकिस्तान के परमाणु उपयोग का कोई संकेत नहीं’, संसदीय समिति की बैठक में विदेश सचिव ने सैन्य कार्रवाई पर दिया जवाब
विदेश सचिव के साथ पूरी समिति : शशि थरूर
उन्होंने कहा कि संसदीय समिति के सभी सदस्यों ने एकमत से यह इच्छा प्रकट की कि हम विदेश सचिव के साथ एकजुटता व्यक्त करें, विशेष रूप से सोशल मीडिया पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ जो भी आपत्तिजनक बातें कही गईं, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। यह पूरी तरह गलत है। पूरी समिति उनके साथ है।
विदेश सचिव के जवाब से संतुष्ट : कांग्रेस सांसद
शशि थरूर ने विदेश सचिव को लेकर कहा कि हम यह भी कहना चाहते हैं कि उन्होंने राष्ट्र की सेवा बहुत निष्ठा और दक्षता के साथ की है और हम इसके लिए उनके आभारी हैं। 3 घंटे चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए गए और उन सभी का विस्तृत उत्तर हमें प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: सांसदों के डेलिगेशन से यूसुफ पठान क्यों आउट? TMC ने उठाए ये सवाल