Delhi News: कांग्रेस ने रविवार को शशि थरूर की सत्तारूढ़ पार्टी के प्रति नरम रुख की टिप्पणी से पूरी तरह खुद को अलग कर लिया. कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘हमेशा की तरह, डॉ. शशि थरूर अपनी बात खुद ही कहते हैं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उनके हालिया बयान से खुद को पूरी तरह से अलग करती है. थरूर को अपनी राय व्यक्त करने की निरंतर स्वतंत्रता कांग्रेस की विशिष्ट लोकतांत्रिक और उदारवादी भावना को दर्शाती है’.
शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
शनिवार को थरूर द्वारा आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था. इसके बाद हुई तीखी प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया देते हुए, शशि थरूर ने कहा कि ‘उनके लंबे करियर को एक घटना तक सीमित करना अनुचित होगा. चाहे वह चाहे कितनी भी महत्वपूर्ण क्यों न हो’. शशि थरुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि ‘आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके 98वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, उनकी विनम्रता और शालीनता, तथा आधुनिक भारत की दिशा तय करने में उनकी भूमिका अमिट हैं. एक सच्चे राजनेता, जिनका सेवामय जीवन अनुकरणीय रहा है’.
इससे पहले भी कर चुकें हैं शशि थरूर सराहना
इससे पहले भी शशि थरूर ने पार्टी लाइन से परे नेताओं की प्रशंसा कर चुकें हैं. इससे पहले जून में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक कूटनीतिक पहुंच की सराहना करके ध्यान आकर्षित किया था. भाजपा को एक राष्ट्रीय शक्ति बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले आडवाणी को इस साल की शुरुआत में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्हें 1990 की अपनी रथ यात्रा के जरिए राम जन्मभूमि आंदोलन का नेतृत्व करने का श्रेय दिया जाता है.










