Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, भरभराकर गिरी मकान की दीवार, मौके पर 5 की मौत

भानुप्रतापपुर/कांकेर: छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मूसलाधार बारिश के चलते एक घर की दीवार भरभराकर गिर गई जिसमें दबने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बारिश का दौर लगातार जारी है और एसे में गांव तक […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 15, 2022 16:24
Share :
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

भानुप्रतापपुर/कांकेर: छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मूसलाधार बारिश के चलते एक घर की दीवार भरभराकर गिर गई जिसमें दबने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बारिश का दौर लगातार जारी है और एसे में गांव तक पहुंच पाने में नाकाम जिला प्रशासन की टीम ने राज्य सरकार से हेलिकॉप्टर की मांग की है।

दरअसल, कांकेर जिले में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में बीती रात बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत इरपानार के पास PV 110 गांव में एक मकान के गिर जाने से अंदर सो रहे 5 लोगों की दबकर जान चली गई है।

विधायक ने सरकार से मांगा हेलिकॉप्टर

घटना की देर से सुबह जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने बचाव की कवायद शुरू की, लेकिन बारिश की वजह से नदी के उफान पर होने से मौके तक पहुंच पाने में राहत कार्य कर पाना मुश्किल है। ऐसे में विधायक अनूप नाग ने सरकार से स्थल तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है।

बारिश बरपा रही कहर

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते तीन-चार दिनों से बारिश बरपा रही है। बिलासपुर में बीते 4 दिन से हो रही लगातार बारिश से नदी-नालों का पानी अब निचली बस्तियों, मोहल्लों और वार्डों तक पहुंच गया है। घर, स्कूल और दुकान जलमग्न हो गए हैं। शहरी क्षेत्र में सिरगिट्टी, तिफरा, सकरी, घुरू, अमेरी, मन्नाडोल, डिपरापारा, कुंदरापारा, देवारपारा, यदुनंदन नगर, उसलापुर और सरकंडा में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है।

इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में पचपेड़ी, जोंधरा, मस्तूरी क्षेत्र में भी हालात बिगड़े हुए हैं. एसडीआरएफ की टीम तमाम प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का रेस्क्यू कर रही है. जोन वार इसके लिए मुनादी कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

First published on: Aug 15, 2022 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें