Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता (BJP leader) अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने मंगलवार को क्रिकेट हेलमेट (cricket helmet) पहनकर एक जनसभा को संबोधित किया। क्रिकेट हेलमेट पहनकर जनसभा को संबोधित करने के तरीके ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। हालांकि भाजपा नेता ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान इसका कारण भी बताया।
जनसभा को संबोधित करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि उन्होंने सुपेला में उन पर हुए पथराव के विरोध में इसे पहना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘सुपेला में मुझ पर पत्थर फेंके गए थे, लेकिन पत्थरबाज यह भूल गए कि वे पत्थर सिर्फ मुझ पर नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के लोगों पर फेंक रहे थे।’
छत्तीसगढ़ : मंच पर हेलमेट लगाकर भाषण देने पहुंचे BJP MLA @Chandrakar_Ajay
◆ उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर लगाए आरोप pic.twitter.com/vbH2haH29m
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 21, 2022
खड़गे के बयान पर भी चंद्राकर ने दी प्रतिक्रिया
चंद्राकर ने मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर भी हमला किया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि उनकी पार्टी ने ‘देश को आजादी’ दी और पूछा था कि क्या भाजपा के किसी व्यक्ति ने स्वतंत्रता संग्राम में इसी तरह का बलिदान दिया है?
अजय चंद्रकार ने कहा कि किस कांग्रेसी नेता ने स्वतंत्रता संग्राम में शहादत प्राप्त की? जिन लोगों ने अपनी जान दे दी, उनमें कोई भी कांग्रेसी नहीं था। उन्होंने कहा कि क्या खड़गे जी लाल लाजपत राय के अलावा एक व्यक्ति (कांग्रेस से संबंधित) का नाम ले सकते हैं, जो देश के लिए मर गया?”
भाजपा नेता ने खड़गे की ‘कुत्ते’ वाली टिप्पणी पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “किसी को कुत्ता कहना संस्कारी भाषा नहीं है। ऐसी भाषा नेहरू-गांधी परिवार की विरासत है।” बता दें कि सुपेला में बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान पथराव की घटना सामने आई थी। मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया था, लेकिन अभी तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है।