Chandrababu Naidu Oath Ceremony (केजे श्रीवत्सन) : देश में मोदी सरकार के बाद अब आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार बन गई। राज्य में बुधवार को तेलगु देशम पार्टी की अगुवाई में एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ग्रहण ली। उनके बेटे नारा लोकेश भी मंत्री बनाए गए। साथ ही पवन कल्याण को भी शपथ दिलाई गई।
पहली बार 1995 में सीएम बने थे चंद्रबाबू नायडू
चंद्रबाबू नायडू पहली बार 1995 में मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद उन्होंने 1999 और 2014 में आंध्र प्रदेश के सीएम के रूप में कार्यभार संभाला था। नायडू के नाम लगातार सबसे लंबे समय तक सीएम पद पर बने रहने का भी रिकॉर्ड है। राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने चंद्रबाबू नायडू को सीएम पद की शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें : पैर छूने झुके नायडू तो PM मोदी ने लगा लिया गले, देखें दोस्ती का VIDEO
#WATCH | Vijayawada: Andhra Pradesh Chief Minister, N Chandrababu Naidu hugs Prime Minister Narendra Modi, after taking the oath. pic.twitter.com/35NLmYvF0q
— ANI (@ANI) June 12, 2024
सबसे युवा मंत्री हैं अनिता वंगलापुडी
अनिता वंगलापुडी (40) आंध्र प्रदेश कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री बनीं। उनके बाद नारा लोकेश (41) और कोंडापल्ली श्रीनिवास (42) हैं। चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में ऐसे 15 मंत्री हैं, जिनकी उम्र 50 से 70 साल के बीच है। साथ ही 70 साल से अधिक आयु वालों में सीएम चंद्रबाबू नायडू (74) खुद शामिल हैं। इसके अलावा एनएमडी फारूक (75) और अनम राम नारायण रेड्डी (71) भी हैं।
यह भी पढ़ें :चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे नीतीश कुमार, RJD बोली- NDA में पड़ी फूट
#WATCH | Jana Sena chief Pawan Kalyan takes oath as the minister of the Andhra Pradesh Government. pic.twitter.com/v3HAz9dYyG
— ANI (@ANI) June 12, 2024
ये नेता हुए शामिल
चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में तीन महिलाओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत, तेलुगू फिल्मों के मेगा स्टार चिरंजीवी समेत एनडीए के कई नेता शामिल हुए।
क्या रहा विधानसभा चुनाव का परिणाम?
चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटें जीतीं, जबकि पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी सीटें जीतीं। बीजेपी को 10 में से 8 सीटों पर जीत मिली। पिछले चुनाव में 151 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर सिमट गई।
चंद्रबाबू नायडू की कैबिनेट में ये हुए शामिल
कोनीडेल पवन कल्याण
नारा लोकेश
किंजरापु अच्छे नायडू
कुल्लु रवींद्र
नादेन्दल मनोहर
पी.नारायण
वंगलपुडी अनिता
सत्यकुमार यादव
निम्मल रामानायडु
एनएमडी फारुक
अनम रामनारायण रेड्डी
पयावल्लु केशव
अंगनी सत्यप्रसाद
कुलुसु पार्थसारधी
डोला बलवीरंजनेय स्वामी
गुट्टीपट्टी रवि
कंदुल दुर्गेश
गुम्मडी संध्या
बीसी जनार्दन रेड्डी
टीजी भरत
अस.सवित्थम
वसंतमशेट्टी सुभाष
कुण्डपल्ली श्रीनिवास
मण्डीपल्ली राम प्रसाद