Champions Trophy 2025: आज का दिन करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। पूरे देश की निगाहें इस ऐतिहासिक मैच पर टिकी हैं। खिलाड़ियों के लिए यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि गर्व और जज्बे की परीक्षा है। हर चौका, हर छक्का और हर विकेट पर देश की धड़कनें तेज होंगी। स्टेडियम में तिरंगे लहराएंगे, टीवी स्क्रीन के सामने दुआएं होंगी और हर भारतीय की सांसें टीम इंडिया के साथ चलेंगी। क्या आज भारत चैंपियन बनेगा? यह रात भारतीय क्रिकेट के सुनहरे पलों में दर्ज होने वाली है। आइए जानते हैं क्या देशभर के क्रिकेट कोच।
मोहम्मद शमी के कोच का बयान
#WATCH | Moradabad, Uttar Pradesh: Indian pacer Mohammed Shami’s childhood coach, Badaruddin Siddiqui, says, “Whatever Shami did was absolutely right, and there is no need to pay attention to these things. He should focus on the final match and forget all these things. He has not… pic.twitter.com/wgxB7z4FD6
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 6, 2025
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने उनके समर्थन में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शमी ने रमजान के दौरान पानी पिया वो गलत नहीं था, वह बिल्कुल सही है और उन्हें इन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। कोच ने यह भी कहा कि शमी को फाइनल पर फोकस करना चाहिए और देश के लिए खेलने को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि टीम इंडिया के समर्थन में खड़े रहें और नकारात्मक बातों से दूर रहें।
कुलदीप यादव के कोच का विश्लेषण
#WATCH | Kanpur: On #INDvsNZ final match of the #ICCChampionsTrophy2025, former coach of Indian cricket Kuldeep Yadav, Kapil Pandey says, “… New Zealand is a very active and balanced team. Today’s match will be very exciting. All our players, especially our spinners are in good… pic.twitter.com/O0IO2P0ryw
— ANI (@ANI) March 9, 2025
कानपुर से कुलदीप यादव के पुराने कोच कपिल पांडे ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत और एक्टिव है। उन्होंने कहा कि यह मैच बहुत मजेदार होगा और भारतीय खिलाड़ी, खासकर स्पिन गेंदबाज, बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। भारत ने 4 स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया है, जो विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं। उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी की भी तारीफ की।
बनारस के कोच का उत्साह
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | UP | On the #INDvsNZ final clash, Abhay Kumar Tiwari, a cricket coach from Varanasi, says, ” The match will be fabulous. India knows New Zealand’s strengths and weaknesses…even if they score 250-300, we will be able to chase it…” pic.twitter.com/kO8nCYO3Zj
— ANI (@ANI) March 9, 2025
वाराणसी के क्रिकेट कोच अभय कुमार तिवारी ने फाइनल मैच को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा कि भारत को न्यूजीलैंड की ताकत और कमजोरियों की पूरी जानकारी है। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर न्यूजीलैंड 250-300 रन भी बना लेता है, तो भी भारत उसे आसानी से चेज कर सकता है। इससे साफ है कि भारतीय टीम पर उन्हें पूरा भरोसा है।
रांची के कोच की राय
#WATCH | #ICCChampionsTrophy | Ranchi, Jharkhand | On #INDvsNZ final clash, cricket coach Manik Ghosh says, “Batsmen as well as the spinners are performing well and India has a fair chance to win… ” pic.twitter.com/WPZxc8nxkV
— ANI (@ANI) March 9, 2025
रांची के क्रिकेट कोच माणिक घोष ने कहा कि भारत के बल्लेबाज और स्पिनर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पास जीतने का अच्छा मौका है। न्यूजीलैंड को हराने के लिए भारत को अपने मौजूदा लय में खेलना होगा और पूरे संयम से प्रदर्शन करना होगा।
हैदराबाद के कोच की रणनीति
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On #INDvsNZ final match of the #ICCChampionsTrophy2025, Cricket Coach John Manoj says, “… The best teams are playing in the final… Hopefully, India will do well in this match… The New Zealand team is also brilliant, as we saw them winning the… pic.twitter.com/bIfItPUos0
— ANI (@ANI) March 9, 2025
हैदराबाद के क्रिकेट कोच जॉन मनोज ने कहा कि दोनों टीमें बेहतरीन हैं और फाइनल मुकाबला रोमांचक होगा। उन्होंने न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज में भारत पर 3-0 की जीत को भी याद किया। हालांकि उन्होंने भारतीय स्पिनर्स को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बताया। साथ ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल की अच्छी शुरुआत को भारत की सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल की भी तारीफ की।
शमी के परिवार की प्रार्थना
MOHAMMED SHAMI’S RELATIVES OFFERS PRAYERS FOR TEAM INDIA’S IN CHAMPIONS TROPHY FINAL. 🇮🇳❤️ (ANI).#INDvsNZ pic.twitter.com/PnJIGGHLMH
— RAVI PRAKASH (@TheRavi_Prakash) March 9, 2025
मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों ने टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ की है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की सफलता के लिए पूरे देश में प्रार्थनाएं हो रही हैं। क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम करेगी।