Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर एक किलो प्याज के दाम 40 रुपए तक पहुंच गए हैं। महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने टमाटर के बाद अब प्याज बेचने की जिम्मेदारी ली है। 25 रुपए में एक किलो प्याज बेची जाएगी। केंद्र सरकार ने रविवार को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) इसकी जिम्मेदारी दी है। सोमवार यानी 21 अगस्त से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याय बेचा जाएगा। केंद्र ने आगे के लिए प्लान बनाया है। प्याज के बफर स्टॉक को 300,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 500,000 मीट्रिक टन कर दिया है। इससे अक्टूबर में नई फसल आने तक प्याज की कीमतें नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
मोबाइल वैन आएगी आपके घर के करीब
अधिकारियों का कहना है कि प्याज की बिक्री बफर स्टॉक से की जाएगी। सोमवार से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ के आउटलेट और मोबाइल वैन के जरिए लोगों को प्याज उपलब्ध कराई जाएगी। आने वाले दिनों में प्याज की बिक्री में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों को भी शामिल किया जाएगा।
सरकार ने रविवर को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ दोनों को एक लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदने का निर्देश दिया है।
इस तरह बढ़े प्याज के दाम
प्याज की भारतीय रसोई में काफी अहमियत है। हर तरह की सब्जी बनाने में इसका तड़का लगाया जाता है। प्याज के दाम 10 अगस्त से बढ़ना शुरू हुए हैं। उस वक्त इसकी कीमत 25 रुपए प्रति किलो थी। लेकिन इस समय दिल्ली-एनसीआर 30 से 40 रुपए प्रति किलो प्याज बिक रही है। मुंबई में एक किलो प्याज की कीमत 80 रुपए तक पहुंच गई है।
केंद्र ने निर्यात पर लगाया 40 फीसदी शुल्क
बता दें कि केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को इसके निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया है। यह नियम 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। हालांकि कई जगहों पर सरकार के इस निर्णय का विरोध भी होने लगा है। व्यापारियों का कहना है कि उनकी लागत नहीं निकल रही है।
यह भी पढ़ें: शराब की एक बूंद बेचे बिना कमाया 2,639 करोड़ रुपए, जानें कैसे बना ये रिकॉर्ड?