---विज्ञापन---

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने नए CDS, जनरल रावत की मौत के 9 महीने बाद हुई नियुक्ति

Lt General Anil Chauhan: केंद्र ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को भारत के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में नियुक्त किया है। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान (सेवानिवृत) भारत सरकार सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 29, 2022 13:47
Share :
CDS Anil Chauhan
After the report of IB, the security of the new CDS

Lt General Anil Chauhan: केंद्र ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को भारत के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में नियुक्त किया है। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान (सेवानिवृत) भारत सरकार सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) ने कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की थीं। उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख की जवानों से मुलाकात, गाया इस फिल्म का गाना 

बता दें कि 63 वर्षीय जनरल रावत ने जनवरी 2020 में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभाला था। यह पद तीन सेवाओं – थल सेना, नौसेना और वायु सेना को एकीकृत करने के लिए बनाया गया था।

---विज्ञापन---

पूर्व सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु के 9 महीने बाद लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान मई 2021 में पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। बता दें कि जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे। दिसंबर 2021 में तमिलनाडु में सेना का एक  हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हेलिकॉप्टर में जनरल रावत सवार थे। हादसे में रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी।

18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था। मेजर जनरल के पद पर अनिल चौहान ने उत्तरी कमान के महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली। बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली और बाद में सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने।

अभी पढ़ें 2nd CDS of India: अनिल चौहान 30 सितंबर को संभालेंगे CDS का पदभार, बिपिन रावत की लेंगे जगह

सेना में उनकी विशिष्ट और शानदार सेवा के लिए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 28, 2022 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें