Dearness Allowance Hike News: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की है। एक जनवरी 2026 से सरकारी कर्मियों के वेतनमान रिवाइज होने हैं। उससे पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत की दरों में बढ़ोतरी का इंतजार है। AICPIN (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 2 फीसदी महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी मिल सकती है। DA केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन का एक घटक होता जो मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।
होली से पहले मिल सकती है खुशखबरी
डीए(Dearness Allowance) या डीआर (Dearness Relief) की दरों में जनवरी 2025 से वृद्धि होनी है। मौजूदा समय में 53 फीसदी की दर से डीए-डीआर मिल रहा है। अब डीए-डीआर में 2 फीसदी वृद्धि होने के आसार हैं। इसकी वजह है कि दिसंबर 2024 के लिए ऑल-इंडिया सीपीआई-आईडब्लू (CPI-IW) जारी कर दिया गया है, इसमें 0.8 अंक की कमी आई है। यह संकेत देता है कि जनवरी 2025 के लिए DA वर्तमान 53% से बढ़कर 55% होने की संभावना है। इस बार 2% की बढ़ोतरी होगी। श्रम ब्यूरो द्वारा जारी सूचकांक डेटा 143.7 अकों पर संकलित (Compiled) हुआ है। पिछली बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। केंद्र सरकार मार्च में होली से पहले डीए-डीआर की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है।
मार्च में हो सकती है घोषणा
यदि 2 फीसदी की बढ़ोतरी की पुष्टि हो जाती है तो यह जनवरी 2024 में की गई 4 फीसदी की बढ़ोतरी और जुलाई 2024 में की गई 3 फीसदी की बढ़ोतरी से कम होगी। हालांकि, यह अभी भी उन कर्मचारियों और पेंशनर्स को कुछ राहत प्रदान करेगा जो बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, सरकार ने अभी तक डीए बढ़ोतरी के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा मार्च 2025 में होने की उम्मीद है।
डीए-डीआर से जुड़े जरूरी प्वाइंट्स:-
- डीए वृद्धि की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के आधार पर की जाएगी।
- वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता मूल वेतन का 53% है।
- डीए कैलकुलेशन शीट के अनुसार, दिसंबर 2024 तक डीए मूल्य 55.99 है।
- डीए बढ़ोतरी से लगभग 49.18 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
- महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी उन केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत भरी खबर है जो बढ़ती महंगाई का सामना कर रहे हैं।
एआईसीपीआई के आधार पर होती है गणना
सातवें वेतन आयोग के अनुसार, महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर होती है। जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों से तय होगा कि जनवरी 2025 में केंद्र सरकार, डीए में कितना इजाफा कर सकती है। जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक का डेटा बता रहा था कि जनवरी 2025 में डीए की दरों में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अब दिसंबर के एआईसीपीआई के आंकड़े जारी होने के बाद 3 फीसदी वृद्धि की उम्मीद टूटती नजर आ रही है।
जानकारों का कहना है, अगर दिसंबर में यह आंकड़ा 145 के आस-पास रहता है तो डीए 56 फीसदी पर पहुंच सकता था। पिछले कुछ वर्षों से डीए में बढ़ोतरी तय समय से दो तीन महीने बाद की जा रही है। हालांकि, जनवरी और जुलाई से डीए में बढ़ोतरी किए जाने का नियम है, लेकिन इसकी घोषणा मार्च और अक्तूबर में ही की जाती है। केंद्र सरकार, होली और दीवाली पर कर्मचारियों को डीए/डीआर बढ़ोतरी की सौगात देती है। बता दें कि यह आंकड़े वर्तमान CPI-IW सूचकांक मूल्य पर आधारित है। जबकि अनुमान उपलब्ध डेटा पर आधारित हैं। अंतिम निर्णय सरकार को करना है। इसलिए इसकी पुष्टि के लिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहिए।