---विज्ञापन---

मोदी कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, इन दो बड़ी योजनाओं को दी मंजूरी

कुमार गौरव, नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, कैबिनेट ने ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही पीएम ई-बस सेवा को भी मंजूरी दी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 16, 2023 16:40
Share :
cabinet approves pm e bus sewa scheme and vishwakarma yojana
cabinet approves pm e bus sewa scheme and vishwakarma yojana

कुमार गौरव, नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, कैबिनेट ने ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही पीएम ई-बस सेवा को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत 10000 नई इलेक्ट्रिकल बस मुहैया कराई जाएंगी।

100 शहर चुने जाएंगे

पीएम ई-बस सेवा के लिए 57613 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसके लिए 100 शहर चुने जाएंगे। पहाड़ी राज्यों और नॉर्थ ईस्ट जैसे राज्यों के लिए 90 परसेंट पैसा केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा, बाकी 10 परसेंट राज्य को वहन करना होगा।

---विज्ञापन---

जानकारी के अनुसार, शहरों का चुनाव ‘चैलेंज मेथड’ से किया जाएगा। इसके तहत पुरानी बसों के स्क्रैप के लिए अतिरिक्त बसें शहरों को दी जाएगी। ये योजना दस साल तक चलेगी। शहरों में ग्रीन मोबिलिटी को इससे बढ़ावा मिलेगा। केंद्र और राज्य सरकार दोनों इसके लिए पैसा देंगे। इसमें 20000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार वहन करेगी, बाकी का पैसा राज्यों को खर्च करना पड़ेगा।

‘पीएम विश्वकर्मा’ के तहत मिलेगा रियायती लोन 

‘पीएम विश्वकर्मा’ के तहत ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन दिया जाएगा। इस योजना के तहत 13,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार शिल्पकारों के लिए पहले चरण में 1 लाख रुपये और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का रियायती लोन देगी। विश्वकर्मा योजना के तहत लगभग 30 लाख परिवारों को सहायता मिलेगी। बता दें कि इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान की थी।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 16, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें