---विज्ञापन---

J&K के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को CBI ने दिया नोटिस, 28 अप्रैल को दिल्ली बुलाया, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन जारी किया है। यह समन उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस जनरल इंश्योरेंस द्वारा कथित भ्रष्टाचार के मामले में गवाही देने के लिए जारी किया गया है। मलिक को सीबीआई ने 28 अप्रैल को दिल्ली बुलाया गया है। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 21, 2023 20:51
Share :
Reliance General Insurance, CBI, Satyapal Malik, Jammu&Kashmir
Former J&K Governor Satyapal Malik

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को समन जारी किया है। यह समन उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस जनरल इंश्योरेंस द्वारा कथित भ्रष्टाचार के मामले में गवाही देने के लिए जारी किया गया है। मलिक को सीबीआई ने 28 अप्रैल को दिल्ली बुलाया गया है।

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि उन्हें सीबीआई ने ‘कुछ स्पष्टीकरण’ के लिए मध्य दिल्ली में एजेंसी के अकबर रोड स्थित गेस्ट हाउस में बुलाया गया है। मलिक ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए वे मेरी उपस्थिति चाहते हैं। मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल तक की तारीखें दी हैं।

---विज्ञापन---


Reliance General Insurance, CBI, Satyapal Malik, Jammu&Kashmir

2018 में रद्द कर दिया था इंश्योरेंस कंपनी का टेंडर

दरअसल, सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल रहते हुए 2018 में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी एक टेंडर रद्द कर दिया था। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने पहली एएफआईआर में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ-साथ ट्रिनिटी रीइंश्योरेंस ब्रोकर्स को आरोपी बनाया है। आरोप है कि इन कंपनियों ने सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों को हेल्थ बीमा योजना में गड़बड़ी की है।

---विज्ञापन---

मलिक का दावा- मैंने खुद देखी थी फाइल

पूर्व राज्यपाल मलिक ने बीमा योजना में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसके बाद सीबीआई की कार्रवाई हुई। लगभग 3.5 लाख कर्मचारियों को कवर करने वाली यह योजना सितंबर 2018 में शुरू की गई थी और मलिक द्वारा इसे एक महीने के भीतर रद्द कर दिया गया था। उस समय सत्यपाल मलिक ने कहा था कि राज्य सरकार के कर्मचारी चाहते थे कि अनुबंध को रद्द कर दिया जाए। मलिक ने कहा था कि मैंने खुद फाइलें देखीं और जब मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि अनुबंध गलत तरीके से दिया गया था, तो मैंने इसे रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: हुबली में गुरु-शिष्य के बीच जंग, दोनों लिंगायतों के दिग्गज नेता, जानें क्या बोले जगदीश शेट्टार?

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Apr 21, 2023 08:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें