Cases Registered Against Mohammad Azharuddin Telangana Assembly Elections 2023 Congress candidate: तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ 4 केस दर्ज कराए गए हैं। आरोप है कि अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का अध्यक्ष रहते हुए पैसों का दुरुपयोग किया था। अजहरुद्दीन जुबली हिल्स क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं।
4 Cases Against Telangana Congress Candidate Mohammad Azharuddin Over Alleged Corruption pic.twitter.com/pXYMGf1V1D
— Greater jammu virtual (@gjvirtual) November 6, 2023
अजहरुद्दीन ने खटकाया कोर्ट का दरवाजा
न्यूज साइट इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रचाकोंडा पुलिस ने अजहरुद्दीन समेत एचसीए के पदाधिकारियों और पूर्व के कुछ सदस्यों के खिलाफ चार केस दर्ज किए हैं। बताया गया है कि अजहरुद्दीन विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तैयार में हैं।
#TelanganaElections: 4 cases against Congress candidate Mohammad Azharuddin over alleged corruption.https://t.co/hIbjHMEt13
— India Today NE (@IndiaTodayNE) November 6, 2023
अब पूर्व क्रिकेटर ने अपने खिलाफ दर्ज सभी चार केसों में जमानत के लिए मल्काजगिरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले महीने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। उस वक्त अजहरुद्दीन ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि मेरे प्रतिद्वंद्वियों ने मेरी प्रतिष्ठा पर वार करने और उसे खत्म करने के लिए ये काम किया है।
The love and support keeps pouring in. Snippets from today's Padyatra at Shaikpet (Hyderabad)#CongressFirSe #CongressForTelangana #Congress6Guarantees #azharbhai #Hyderabad #TelanganaElection2023 pic.twitter.com/OP5hmw1GwG
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) November 5, 2023
पूर्व क्रिकेटर ने कही ये बात
अजहरुद्दीन ने कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट्स देखी थीं। उनमें बताया गया था कि एचसीए के सीईओ की शिकायतों पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि ये सभी झूठे और प्रेरित (जानबूझ कर लगाए गए) आरोप हैं। मैं किसी भी तरह से आरोपों से जुड़ा नहीं हूं। उन्होंने बताया कि मैं सही समय आने पर मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों का जवाब दूंगा। इसके बाद अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हम मजबूत रहेंगे और कड़ी लड़ाई लड़ेंगे।