मुंबई: स्पाइसजेट ने इस साल पहली तिमाही यानि 30 जून 2022 तक 789 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। इतना ही नहीं स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार इस घाटे में विदेशी मुद्रा समायोजन को 420 करोड़ रुपये अलग है। जानकारी के मुताबिक पिछले साल 30 जून 2021 की तिमाही में स्पाइस जेट ने 729 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया है। उच्च ईंधन कीमतों का भी नुकसान पर असर है।
SpiceJet reported a net loss of Rs 789 crores (Rs 420cr excluding forex adjustment) for the June 30 2022 quarter, as compared to a net loss of Rs 729 crores in the 30 June 2021 quarter as business was severely impacted by record high fuel prices & a depreciating Rupee: SpiceJet pic.twitter.com/pWzQqpP5ZD
— ANI (@ANI) August 31, 2022
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – Delhi: अगले हफ्ते सेंट्रल विस्टा परियोजना के कुछ हिस्से का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
इससे पहले बुधवार दिन में स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने दावा किया है कि चालक दल के सदस्यों समेत अन्य कर्मचारियों को जुलाई महीने के लिए वेतन मिलने में देरी हुई है। कर्मचारियों का दावा है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अभी तक फॉर्म-16 भी नहीं मिला है। इसके अलावा वेतन अभी तक कोविड-19 के स्तर के बराबर नहीं है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें