---विज्ञापन---

Budget 2025: किसानों के लिए बजट में बड़ा ऐलान, बिहार को भी मिली खास सौगात

Budget 2025 Makhana board for Bihar Kisan Credit Card: बजट में वित्त मंत्री ने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बार के बजट में किसानों के लिए क्या-क्या घोषणाएं हुई हैं? जानने के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ...

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Feb 1, 2025 12:14
Share :
Budget 2025 Announcement for Farmers

Budget 2025 Makhana board for Bihar Kisan Credit Card: संसद में बजट का भाषण शुरू हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की शुरुआत में ही किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड से लिए दिए जाने वाले लोन का दायरा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है। इसके अलावा बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है।

बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड

बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। बिहार में बड़े पैमाने पर मखाना उगाया जाता है। ऐसे में मखाना बोर्ड किसानों को लाभ देने के लिए काम करेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Budget 2025: कैंसर का इलाज होगा आसान, बजट में हेल्थ सेक्टर पर बड़ा ऐलान

बजट के बड़े ऐलान

  • वित्त मंत्री ने मछुआरों के लिए भी स्पेशन इकोनॉमी जोन बनाने की घोषणा की है।
  • डेयरी और मत्स्य पालन के लिए 5 करोड़ तक का कर्ज देने का ऐलान किया गया है।
  • वित्त मंत्री ने कपास प्रोडक्शन मिशन का भी जिक्र किया है।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को सस्ते ब्याज दर पर लोन मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है।
  • बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है।

धन धान्य योजना की शुरुआत

वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए राज्यों के साथ मिलकर धन धान्य कृषि योजना शुरू की जाएगी। देश के 100 जिलो में इस योजना की शुरुआत होगी। इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

---विज्ञापन---

दालों पर भी फोकस

वित्त मंत्री का कहना है कि दालों के लिए भी स्पेशल मिशन चलाया जाएगा। तुअर और मसूर समेत कई दालों के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन चलाया जाएगा। केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द और मसूर की दाल खरीदेंगी।

यह भी पढ़ें- IIT में छात्रों की संख्या दोगुनी, 5 साल में 75 मेडिकल सीटें; बजट में शिक्षा पर बड़े ऐलान

 

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Feb 01, 2025 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें