Mayawati Expelled Akash Anand: बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में सभी पदों से हटा दिया है। आकाश आनंद बसपा में अब किसी पद पर नहीं रहेंगे। वहीं मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बना दिया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के हित में पार्टी संगठन से संबंधित अहम फैसले लिए हैं, जिनमें आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाना शामिल है।
मायावती ने आनंद कुमार के साथ राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को भी पार्टी का नेशनल को-ओर्डिनेटर (National Coordinator) बनाया है। बता दें कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने पिछले दिनों आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पदों से हटाया था। वहीं अब एक बैठक में स्पष्ट किया है कि अब उनकी आखिरी सांस तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। वहीं भाई आनंद कुमार के बच्चों की शादी राजनीति से जुड़े परिवार में भी नहीं होगी।
पिछले साल छीना था नेशनल को-ऑर्डिनेटर का पद
बता दें कि मायावती ने आज पार्टी की अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे। इनके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी मौजूद रहे, लेकिन आकाश आनंद इस बैठक से नदारद रहे। इस बैठक में मायावती ने चुनाव में पार्टी की हार और आकाश आनंद के कामकाम की समीक्षा की और उन्हें सभी पदों से हटाने का फैसला लिया।
बता दें कि पिछले साल मई महीने में मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया था। दिसंबर 2023 में मायावती ने आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मायावती ने अपना यह फैसला वापस ले लिया और साथ ही ऐलान किया कि मैच्योर होने तक आकाश आनंद को किसी पद पर नहीं रखा जाएगा। इसके बाद अब उन्हें सभी पदों से हटाने का फैसला ले लिया।
यह भी पढ़ें:मैरिज रजिस्ट्रेशन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें क्या है वीजा एप्लिकेशन रद्द होने का मामला?