MP Danish Ali on Ramesh Bidhuri : गुरुवार को बसपा सांसद दानिश अली ने दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले का चुनाव प्रभारी नियुक्त करने के बाद भाजपा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कृत्य से उनकी नियत उजागर हो गई, आज वह बेनकाब हो चुकी है। दानिश अली का कहना है कि भाजपा, नफरत फ़ैलाने का इनाम देती है। बता दें कि रमेश बिधूड़ी को राजस्थान में टोंक जिले का भाजपा प्रभारी बनाया गया है। टोंक में मुस्लिम जनसंख्या 29.25% है।
VIDEO | “This has exposed BJP’s face and character. If they think that they can consolidate majority vote by promoting such people, then they are mistaken,” says BSP MP @KDanishAli on BJP MP Ramesh Bidhuri being given poll responsibility by the party in Rajasthan’s Tonk district. pic.twitter.com/5jTHX9VWXJ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2023
दानिश अली ने 2014 की घटना का जिक्र
दानिश अली ने साल 2014 की एक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें तेलंगाना बिल को लोकसभा में पेश किए जाने के बाद संसद में तोड़फोड़ की गई थी और फिर कैसे इस घटना के बाद तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने उन सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी।
रमेश बिधूड़ी ने की थी सांप्रदायिक टिप्पणी
बता दें कि दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने हाल ही में दानिश अली पर सांप्रदायिक टिप्पणी की थी जिसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को खेद व्यक्त करना पड़ा था। इस घटना के बाद लगभग सभी विपक्षी दलों ने इसकी निंदा की थी।