पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गश्त कर रहे जवान को पाक रेंजर्स ने पकड़कर बंधक बना लिया। इधर पहलगाम में आतंकी हमला और उधर भारतीय जवान को बंधक बनाने की दुश्मन देश की नापाक हरकत के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी जवानों के लिए जारी की गई है। साथ ही BSF ने पाक रेंजर्स को एक विरोध खत भी भेजा है। BSF ने अपने जवानों को सख्त चेतावनी दी है कि वे सीमा पर गश्त करते समय सतर्क और चौकस रहें।
BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि जवानों को दी गई सलाह रेगुलर ब्रीफिंग का हिस्सा है, लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा गश्त के दौरान भारतीय जवान को पकड़ लिया गया और अभी तक छोड़ा नहीं गया है, इसलिए सभी गश्ती दलों को ड्यूटी के दौरान और ज्यादा सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जवानों को सतर्क रहने और गश्त ड्यूटी के दौरान अनजाने में सीमा पार करने से बचने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें:‘कंगाल’ पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की गीदड़भभकी, कहा- भारतीय दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं
फ्लैग मीटिंग में नहीं आ रहे पाक रेंजर्स
BSF अधिकारी ने एडवाइजरी के बारे में कहा कि सीमा पर खेतों में काम करने वाले किसानों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। पंजाब में भारत पाकिस्तान सीमा पर काम करने वाले किसान और गश्त कर रहे जवान अक्सर अनजाने में सीमा पार कर जाते हैं। फिर फ्लैग मीटिंग में मुद्दों को सुलझा लिया जाता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान कई प्रयासों के बावजूद बैठक में नहीं आ रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद चल रहे तनाव के कारण पाकिस्तान जवाब नहीं दे रहा है, लेकिन हमने पाक रेंजर्स के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है और जवान को वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। पाक रेंजर्स को विरोधी खत भेजा गया है। जवान पूर्णब कुमार शॉ बॉर्डर पार कैसे कर गया? इसकी जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के रक्षामंत्री का X अकाउंट बैन ! भारत ने पाक पत्रकारों के Accounts पर भी लगाया प्रतिबंध
पाकिस्तान रेंजर्स ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन 23 अप्रैल 2025 को पंजाब के फिरोजपुर के पास अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले जवान को हिरासत में लिया था। जवान बाड़ के पास काम कर रहे स्थानीय किसानों की सुरक्षा में गश्त कर रहा था। बता दें कि BSF 3323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा करता है। यह सीमा जम्मू और कश्मीर (LOC के कुछ हिस्सों में), पंजाब, राजस्थान और गुजरात राज्यों में फैली हुई है।