पटना के महात्मा गांधी सेतु पुल पर शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगने की वजह से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। बस चालक ने तुरंत बस को रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस में सवार लोग कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।