केरल के वायनाड में इस साल आए विनाशकारी भूस्खलन से तीन गांव नष्ट हो गए थे। इस घटना के पांच महीने बाद केंद्र ने इसकी तीव्रता और प्रभाव को पहचानते हुए इसे गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है। बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान वायनाड से सांसद बनीं प्रियंका गांधी ने इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ केरल के अन्य सांसद भी थे।
Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज पंजाब बंद है और शाम 4 बजे तक प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त रहेगा। सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर इस साल के मकरविलक्कू उत्सव के लिए आज फिर से खुलेगा। शाम 4 बजे मेल शांति एस अरुण कुमार नंबूदरी द्वारा मुख्य पुजारी तंत्री कंडारारू राजीवरू की उपस्थिति में मंदिर को खोला जाएगा। आज इसरो श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से रात 9.58 बजे SpaDeX मिशन लॉन्च करेगा। इस मिशन के लॉन्च होते ही भारत अंतरिक्ष डॉकिंग तकनीक रखने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
अफ्रीकी देश इथोपिया में एक ट्रक नदी में गिर गया। इससे 66 लोगों की मौत हो गई। हाॅस्पिटल के निदेशक ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार को हुई। जब एक पुराना ट्रक एक पुल से नीचे गिर गया। ट्रक में सवार सभी लोग एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
एनएचआरसी सदस्य प्रियांक कानूनगो ने दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के आसपास के रैन बसेरों का दौरा किया। वहां उन्होंने रैन बसेरों में शरण लिए बेघर लोगों से बातचीत की।
#watch | NHRC member Priyank Kanoongo visits night shelters around Delhi's Red Fort area; there he interacts with the homeless people taking refuge in a night shelter pic.twitter.com/5NX1oyIpxj
— ANI (@ANI) December 30, 2024
मणिपुर में हिंसा के बाद से ही सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
उत्तर प्रदेश के संभल में शिव-हनुमान मंदिर में शाम की आरती की जा रही है, जिसे 14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान खोजा गया था।
#watch | Uttar Pradesh | Evening aarti being performed at the Shiv-Hanuman Temple in Sambhal which was discovered during an anti-encroachment drive by district police and administration on 14th December. pic.twitter.com/jZqXwbzgWj
— ANI (@ANI) December 30, 2024
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर भरतपुर संभाग के विधायकों के साथ बैठक की।
#watch | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma holds meeting with Bharatpur Division MLAs at the CM's residence, in Jaipur pic.twitter.com/ldWHWX5J8D— ANI (@ANI) December 30, 2024
'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा पुजारियों ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें बताया गया कि प्रत्येक पुजारी और ग्रंथी को 18,000 रुपये दिए जाएंगे और सभी बहुत खुश थे। उन्होंने कहा कि सम्मान के साथ जो भी दिया जाएगा, वे उससे खुश होंगे।
#watch | Delhi | On 'Pujari Granthi Samman Yojna', Delhi Minister Saurabh Bhardwaj says, "... The priests met with Arvind Kejriwal and they were told that Rs 18,000 will be given to every priest and granthi and everyone was very happy... They said they will be happy with whatever… pic.twitter.com/DGfdAMlvfU
— ANI (@ANI) December 30, 2024
दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीएम आतिशी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि आपके पब्लिक डिस्कार्स से नाखुश है। कभी योजनाओं को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है तो कभी अपने अरेस्ट होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इसके लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल गलत है। एलजी ने आगे कहा आपके पूर्ववर्ती आपको पब्लिकली टेंपरेरी सीएम कहते हैं, यह सुनकर मैं आहत हूं।
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने संगठन में बदलाव की शुरुआत कर दी है। रविवार को दिल्ली में हुई बैठक के बाद यूपी में जिलेवार मंडल अध्यक्षों की तैनाती शुरू कर दी है। प्रदेश में 1819 मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने हैं। इसमें से 750 की लिस्ट जारी कर दी गई है। बाकी की लिस्ट भी जल्द ही जारी की जाएगी।
संभल में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के अंदर इस समय समाजवादी पार्टी के सांसद और संभल जिलाधिकारी और एसपी मीटिंग कर रहे हैं। यह मीटिंग किस मुद्दे पर चल रही है इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन डीएम, एसपी, एसडीएम के साथ जियाउर रहमान भी मीटिंग में हैं।
जगजीत सिंह डालेवाल का आज आमरण अनशन का आज 35 दिन हो गए। आज जगजीत सिंह डालेवाल ने ब्लड के सेंपल दिए हैं।
दिल्ली के सीएम आतिशी ने सोमवार को कहा दिल्ली सरकार और मुझे शिकायत मिल रही थी कि डीटीसी और कलस्टर बसों के ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते हैं। मैं महिलाओं को आश्वस्त करना चाहती हूं, हमने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से आदेश निकलवाया है और निर्देश दिया है कि अगर कोई ड्राइवर या कंडक्टर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
दिल्ली चुनाव आयोग के मुताबिक, नये वोटर रजिस्टरेशन के लिए 4.8 लाख फॉर्म 28 नवंबर तक मिल चुके हैं। फाइनल मतदाता सूची 6 जनवरी को जारी की जाएगी। वोटर आई कार्ड के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट जमा करना अपराध है।
भगवान मुरुगन के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। फोन कॉल पुलिस को आया और धमकी देने वाले ने कहा कि हम मंदिर को जल्द उड़ा देंगे। पुलिस ने कहा कि धमकी भरी कॉल 12 बजकर 30 मिनट पर चेन्नई शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष में आई। धमकी मिलते ही बम जासूस और निपटान दस्ते के अधिकारियों ने सोमवार सुबह मंदिर और उसके परिसर में विस्तृत तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फोन कॉल और धमकी फर्जी निकली।
आगरा में नववर्ष पर होटल और रेस्टोरेंट में बिना परमिशन के शराब नहीं परोसी जाएगी। होटलों, रेस्टोरेंट और व्यवसायियों को पुलिस ने दिशा निर्देश दिए हैं। अवैध रूप से शराब परोसने पर कार्रवाई होगी। किसी भी घटना की पुलिस को जानकारी तुरंत देनी होगी। रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजेंगे। विशेष अभियान चलाकर पुलिस चेकिंग करेगी। परमिशन लेकर ही नववर्ष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ACP अरीब अहमद ने एक बैठक बुलाकर यह निर्देश जारी किए।
उत्तर प्रदेश में IPS चंद्रकांत मीणा ने बड़ा एक्शन लिया है। 3 इंस्पेक्टर ओर 13 दारोगा समेत 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दिए आदेश दिए हैं। पुलिसिंग के मानकों पर खरा न उतरने वाले पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसा गया है। वरुणा जोन में 3 इंस्पेक्टर समेत 20 पुलिसकर्मियों की जांच फाइल खोली गई है। जांच के बाद इनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।
पाकिस्तानी और अफगान बलों के बीच सीमा पर संघर्ष के दौरान अफगान पक्ष के 8 लोग मारे गए। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर चल रही झड़पों के दौरान अफगानिस्तार के कम से कम 8 लोग मारे गए हें और नागरिकों सहित 13 घायल हो गए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कथित शिविरों को निशाना बनाए जाने के बाद तनाव बढ़ने के बाद गोलीबारी हुई।
दक्षिण कश्मीर की अनंतनाग जेल में तैनात CRPF के जवान की मौत हो गई है। आज सुबह जेल में जवान बेहोश हो गया था। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान 116वीं बटालियन के खरात प्रकाश मधुकर के रूप में हुई है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है।
मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले में प्रतिबंधित संगठन PREPAK से जुड़े 2 उग्रवादियों को वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों उग्रवादियों की पहचान लीशांगथेम नेपोलियन मीतेई (35) और थोकचोम अमुजाओ सिंह (33) के रूप में हुई है। उन्हें रविवार को संगाईप्रोउ ममांग लेईकाई से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने चुराचांदपुर और तेंगनौपाल जिलों में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया है। चुराचांदपुर के मुआलम गांव में एक इंसास राइफल, एक 9mm की पिस्तौल और एक सिंगल बैरल राइफल जब्त की गई है।
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा के मुद्दे पर विवाद गहरा गया है। राजनीति भी तेज होने लगी है। आज वामदल ने आज पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। वामदल नेता माले ने कहा है कि BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा। रेल सेवाएं भी रोकी जाएंगी। चक्का जाम की घोषणा का समर्थन वाम छात्र संगठन AISA और RYA ने भी किया है।
कांग्रेस विधायक उमा थॉमस की हालत नाजुक है। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। शनिवार शाम को केरल के कोच्चि में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फर्स्ट फ्लोर से वे गिर गईं थी। वे एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डांस परफॉर्मेंस के कार्यक्रम में पहुंची थीं। राज्य के संस्कृति मंत्री साजी चेरियन से मिलने के बाद, जब वह VIP पवेलियन में अपनी सीट की ओर बढ़ रही थीं, तो वे एक बैरिकेड से टकराईं और लगभग 15 फीट नीचे गिर गईं। उनके नाक और सिर से काफी खून बहा। उमा थॉमस दिवंगत कांग्रेस नेता पी.टी. थॉमस की पत्नी हैं और त्रिक्काकारा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। 2021 में पी.टी. थॉमस के निधन के बाद कांग्रेस ने उमा को चुनाव में उतारा।
अपनी मांगें मनवाने के लिए किसानों ने आज पंजाब बंद रखा है। आज शाम 4 बजे तक पंजाब में सब कुछ बंद रहेगा। किसानों ने बस सेवाएं बंद करा दी हैं। रेलवे ने किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब से गुजरने वाली 150 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। स्कूल-कॉलेज और दफ्तर भी बंद हैं। किसानों ने लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की है। वहीं हरियाणा पुलिस ने दिल्ली-चंडीगढ़ रूट को डायवर्ट कर दिया है।