यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को असंवैधानिक घोषित करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में इस एक्ट को असंवैधानिक बताया था।
आज की ताजा खबर: नमस्कार, News24 Hindi Digital में आपका स्वागत है। हर रोज हम न जाने कितनी ही खबरों से रूबरू होते हैं। आपका मोहल्ला हो या शहर या फिर विदेश में हो रही घटनाएं। सभी खबरों से एक साथ अपडेट रहना किसी के लिए भी मुश्किल है। आज भी दिन भर ब्रेकिंग खबरों का सिलसिला जारी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। उन्हें लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है जिसमें फिर से उन्हें सीएम पद से हटाए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन बागपत, बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर में कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।
वहीं, पूर्वांचल के गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी के शव को आज ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इन सबके साथ आपके शहर में क्या हो रहा है…देश और दुनिया में ऐसी कौन सी खबरें हैं जो चर्चा में बनी हुई हैं, उन्हें जानने के लिए जुड़े रहें hindi.news24online.com के साथ…
31 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। जानकारी के अनुसार देर शाम यह बैठक होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में बिहार की लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी।
लोजपा (रामविलास) ने शनिवार को लोकसभा चुनावों को लेकर अपने पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें पार्टी एनडीए के साथ चुनाव लड़ रही है। चिराग पासवान खुद हाजीपुर सीट से उम्मीदवार हैं। वहीं, जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया गया है।
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करेंगी।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BJP ने अपनी मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान किया है। कमेटी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है। जानकारी के अनुसार कमेटी में निर्मला सीतारमन, पीयूष गोयल समेत कुल 27 सदस्य हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1774014740043538815
कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज करने पर सियासत तेज हो गई है। माना जा रहा है कि क्राउड फंडिंग से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस मध्य प्रदेश में 'एक वोट एक नोट' अभियान चलाएगी। इसके जरिएण् आम जनता से चंदा जुटाने की कोशिश की जाएगी। इस अभियान की शुरुआत 31 मार्च से की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इस अभियान की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस नेता संगठन के खाते सीज करने का मुद्दा मतदाताओं के पास लेकर जाएंगे। कांग्रेस आईटी विभाग के 1823 करोड़ के नोटिस को भी चुनावी मुद्दा बनाएगी।
बिहार के सीवान के चर्चित 2013 के चिल्हमरवा केस में आज कोर्ट का फैसला आया है। 11 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया। मामले में आरोपी माले नेता और जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, दरौली विधायक सत्यदेव राम को बरी कर दिया गया है। अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने बरी कर दिया है।
पिकअप को आग के हवाले किया। दुलेड और मुकराजकुंडा के बीच घटना को अंजाम दिया। आग में जलकर पिकअप बुरी तरह खाक हो गई। पिकअप दुलेड गांव के किसी ग्रामीण की बताई जा रही है। चिंतागुफा थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
जम्मू सीट से आज बीजेपी के उम्मीदवार जुगल किशोर ने लोकसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन भरा है। इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी जम्मू मे बीजेपी के उम्मीदवार जुगल किशोर के नामांकन के लिए पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है कोई नीति नहीं है और ना ही कोई नेता है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जम्मू की दोनों सीटों पर बीजेपी जीतेगी और आने वाले दिनों में हमें पूरा यकीन है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र में एक बार फिर आने वाली है।
लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी थोड़ी देर में संकल्प पत्र के लिए कमेटी के सदस्यों का ऐलान करेगी। जल्द ही बीजेपी के घोषणा पत्र का भी ऐलान कर दिया जाएगा।
शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। अब आप सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि बीजेपी का एक्साइज पॉलिसी में साउथ लॉबी से बड़ा कनेक्शन है। उन्होंने कहा है कि एक्साइज पॉलिसी के अप्रूवर राघव मगुंता रेड्डी के पिता मगुंथा एस रेड्डी को भाजपा ने MP का टिकट दिया है। बाद में इन दोनों की गवाही के आधार पर ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है।
पप्पू यादव द्वारा पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा किए जाने के बाद पूर्णिया में सियासी हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन के प्रत्याशी बीमा भारती ने बताया कि पप्पू यादव हमारे बड़े भाई हैं और उनसे ऐसी उम्मीद नहीं है उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म को निभाना उनकी जिम्मेदारी है। वहीं दूसरी तरफ पप्पू यादव ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है और जल्द ही तारीखों का ऐलान भी कर देंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर वाशिंग मशीन में दाऊद इब्राहिम को भी डालेंगे तो हो सकता है कि बीजेपी का राज्यसभा सांसद बनकर निकले।
उत्तराखंड में पौड़ी के कोटद्वार में बीईएल रोड पर ओवर लोडेड डम्फर नें सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सड़क पर ख़राब हुए इस ट्रक को पीछे से कुछ मुजदूर धक्का मार रहे थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहे डम्फर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को 108 सेवा से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। SP जया बलूनी ने का कहना है कि अभी शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल मेरठ में होने वाली रैली पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का कहना है कि पहले चरण का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और अपनी सरकार के पिछले 10 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड देंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1773966490351665361
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली जल बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर कर दिया है। यह फ्लो मीटर खरीद की निविदा में कथित भ्रष्टाचार का मामला है।
दिल्ली सरकार के एक और मंत्री शराब घोटाल में ईडी की जांच के घेरे में हैं। मंत्री अशोक गहलोत को ED ने समन किया था, जिसके बाद वह ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं।
छत्तीसगढ़ के बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ये जवान चुनावी ड्यूटी में कोंडागांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि 11 जवान और ड्राइवर घायल हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में संजय निरुपम लगातार बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस के सपोर्ट के बिना उद्धव ठाकरे ग्रुप UBT एक भी सीट नहीं जीत पाएगा। कांग्रेस नेतृत्व ने कुछ सीटों पर friendly fight का प्रस्ताव दिया तो UBT ग्रुप बिलबिला गया है।
https://twitter.com/sanjaynirupam/status/1773948090128458014?t=qRLM7BDGPlEli7yTP5vQbw&s=19
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल ने भी पाला बदल लिया है। वह थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होंगे। बीजेपी अर्चना पाटिल को मुंबई नॉर्थ वेस्ट से टिकट दे सकती है।
महाराष्ट्र में MVA गठबंधन की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। शिवसेना उद्धव ठाकरे को आज बड़ा झटका लग सकता है। महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि उन्हें औरंगाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। चंद्रकांत खैरे को शिवसेना UBT ने प्रत्याशी बनाया था, जिससे दानवे को नाराज बताया जा रहा है। हालांकि दानवे से इन खबरों का खंडन किया है और उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। दिल्ली शराब नीति मामले में आप नेता कैलाश गहलोत को समन भेजा गया है। ED ने आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है।
बुलंदशहर में गंगा नदी पर बन रहे पुल के तीन बीम भर-भरा कर गिर गए हैं। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। 83 करोड़ की लागत से नरसेना के गांव गजरौला से अमरोहा के गांव वीरामपुर तक गंगा नदी पर पक्का पुल बनाया जा रहा है।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1773930912075665618
बस्तर में नक्सलियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आज बीजापुर बंद का आह्वान किया है। दरअसल 4 दिन पहले पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने एक पर्चा जारी किया था, जिसमें धमकी दी गई है कि अगर दुकान खुली रही, गाड़ियां चली तो इसके जिम्मेदार वे लोग खुद होंगे।
आगरा के नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा का शव कमरे में मिला है। पहली नजर में माना जा रहा है कि छात्रा ने सुसाइड की है। हालांकि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लड़की इटावा की रहने वाली थी और अंजू एसएन मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग की छात्रा थी।
लोकसभा चुनाव से पहले अब केंद्रीय नेताओं के राजस्थान में दौरे शुरू हो जाएंगे। 31 मार्च को गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से इसकी शुरुआत होगी। कल वह पहले 7 लोकसभा क्षेत्रों की कोर कमेटी की बैठक लेंगे। फिर 4 बजे सीकर में जनसभा को संबोधित करेंगे। एक अप्रैल को शाह चूरू में देवेंद्र झांझड़िया के समर्थन में सभा करेंगे। 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली में जनसभा कर सकते हैं। शाह और पीएम मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेताओं के राजस्थान में दौरे होंगे।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक महारैली का आयोजन करेगी। इसमें बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस महारैली में INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे। तेजस्वी दोपहर बाद 4 बजे तक दिल्ली पहुंच सकते हैं।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) आज सुबह 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। आप नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी इसे संबोधित करेंगे और कथित शराब घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल इस मामले में फिलहाल ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की हिरासत में हैं।