दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जेड कैटेगरी सुरक्षा जारी रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिक्योरिटी रिव्यू के बाद यह फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल की जेड कैटेगरी सुरक्षा को फिलहाल बरकरार रखा गया है। हालांकि आईबी और दिल्ली पुलिस के द्वारा खतरे के आकलन के बाद इस पर आगे फैसला लिया जाएगा, लेकिन इस संबंध में दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग केंद्रीय गृह मंत्रालय को मौजूदा सुरक्षा स्थिति को लेकर रिपोर्ट भेज सकती है।
Breaking News in Hindi Today: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो अमेरिका के हमास के लड़ाकों से सीक्रेट मीटिंग की और चेतावनी दी कि वह बंधकों को रिहा करे, नहीं तो अंजाम के लिए तैयार रहे। यूक्रेन के क्रिवी शहर पर रूस ने फिर मिसाइल दागी, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला हुआ है। बलूचिस्तान में बीचा बाजार में विस्फोट किया गया, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। ट्रंप और ट्रूडो के बीच टैरिफ को लेकर बात हुई, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के तेवर नरम पड़ गए। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
आज राजस्थान का जोधपुर शहर शाही शादी का गवाह बनेगा। आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की अमानत के साथ शाम 6 बजे गोधूलि बेला में जोधपुर के उम्मेद भवन में पाणिग्रहण होगा। समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, ज्योतिराज सिंधिया, वसुंधरा राजे, एमपी विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उप मुख्यमंत्री राजस्थान दिया कुमारी सहित राजनीतिक और उद्योग जगत की कोई हस्तियां भी शामिल होंगी।
दक्षिण कोरिया में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ी गलती हो गई। सेन के एक जेट ने अपने ही नागरिकों पर बम गिरा दिए। वायु सेना की ओर से बताया गया कि वायु सेना के केएफ-16 विमान से 8 बम निर्धारित फायरिंग रेंज के बाहर छोड़ दिए, जिससे नागरिक घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 10 बजे (0100 GMT) पोचियोन में हुई, जो परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया के साथ लगती भारी सुरक्षा वाली सीमा से करीब 25 किलोमीटर (16 मील) दक्षिण में है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के पंचारी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें धंस चुकी हैं। नमोल के रास्ते धंती से जोड़ने वाली 14 किलोमीटर लंबी सड़क में बड़ी दरारें पड़ गईं है। साथ ही धंती गांव के वार्ड नंबर 7 में 70 मीटर का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
#watch | Udhampur, J&K | Visuals from Panchari region of Udhampur district where torrential rain on 1 March caused huge cracks in a critical 14-kilometre road connecting Panchari to Dhanti via Namol, with a complete collapse of a 70-metre stretch at Ward No 7 in Dhanti village.… pic.twitter.com/1mSE8BqaMs
— ANI (@ANI) March 6, 2025
लुटियंस दिल्ली की सड़कों को 13 मार्च तक चमकाने का जिम्मा NDMC ने उठाया है। दिल्ली सरकार की सक्रियता के बाद विभाग एक्टिव हुआ और 14 सड़कों और चौराहों को चिन्हित करके 13 मार्च तक सुधारने की समयसीमा तय की। पहले चरण में गोल मार्केट से पंचकुइयां रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, सांसद मार्ग, तानसेन मार्ग, मौलाना आजाद रोड, महर्षी रमन मार्ग, जोर बाग रोड समेत कई रोड को चमकाने का काम किया जाएगा।
पंजाब की भगवंत मान सरकार का 'युद्ध नशे के विरुद्ध मिशन जारी है, जिसके तहत आज नशे के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया जाएगा। आज खन्ना और अमृतसर में कार्रवाई की जाएगी। नशा तस्करों की धरपकड़ भी जारी है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब से नशे का उन्मूलन करने का संकल्प लिया है।
खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में उस स्थान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने चैथम हाउस में आयोजित एक चर्चा में भाग लिया था। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम स्पष्ट रूप से रुपये के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा दे रहे हैं, क्योंकि हम सक्रिय रूप से भारत का वैश्वीकरण कर रहे हैं। अधिक भारतीय विदेश यात्रा कर रहे हैं और रह रहे हैं। भारत के व्यापार और निवेश क्षेत्रों का विस्तार हुआ है। परिणामस्वरूप, रुपये का उपयोग भी बढ़ेगा। कई मामलों में, हमने भारत और अन्य देशों के बीच कैशलेस भुगतान के लिए तंत्र स्थापित किए हैं और व्यापार बस्तियों का समर्थन किया है, विशेष रूप से कठिन मुद्रा, विशेष रूप से डॉलर की कमी का सामना करने वाले देशों में। यह भारत के वैश्वीकरण के हिस्से के रूप में रुपये के लेनदेन के स्थिर बाह्यीकरण को दर्शाता है। हमें डॉलर से कोई समस्या नहीं है, और अमेरिका के साथ हमारे संबंध सर्वोत्तम हैं।
#watch | London, UK | Pro-Khalistan supporters staged a protest outside the venue where EAM Dr S Jaishankar participated in a discussion held by Chatham House pic.twitter.com/ISVMZa3DdT
— ANI (@ANI) March 6, 2025
होली पर सिक्योरिटी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने खास इंतजाम किए हैं। डीयू प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने बताया कि डीयू प्रॉक्टर कार्यालय में एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है। छात्र कार्यालय के लिए दिए गए नंबर के जरिए उससे संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम 14 मार्च तक सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक काम करेगा। इसके अलावा कैंपस में कई पुलिस वैन गश्त करेंगी। पुलिस को महिला कॉलेजों और छात्रावासों के सामने उपस्थिति बनाए रखने के लिए कहा है, ताकि होली खेलते समय किसी भी तरह से माहौल खराब न हो।
अमेरिका ने हमास के साथ गुप्त वार्ता की और चेतावनी दी कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया तो नरक में जाने को तैयार रहें। ट्रंप प्रशासन इजरायल में पकड़े गए और गाजा में रखे गए अमेरिकी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए आतंकवादी फिलिस्तीनी समूह हमास के साथ गुप्त वार्ता कर रहा है। बंधक मामलों के लिए अमेरिका के विशेष दूत एडम बोहलर ने हाल के सप्ताहों में कतर की राजधानी दोहा में हमास के साथ सीधी वार्ता की। वहीं बात नहीं मानने पर ट्रंप ने अंतिम चेतावनी दे दी है।