दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत योजना पर कहा कि हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। हमें डबल इंजन वाली सरकार से समर्थन मिल रहा है। हमारी चुनौतियां (पूरा करने की समय सीमा) पांच साल नहीं हैं, हम अपने काम को 100 दिन में लेकर चलते हैं। हम दिल्ली की जनता को स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाकर देंगे।
नमस्कार, आज गुरुवार 10 अप्रैल का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज के दिन की शुरुआत कल की बड़ी खबर से करते हैं। कल रिजर्व बैंक ने .25 की रेपो रेट में कटौती कर दी। इससे लोन सस्ते होंगे और ईएमआई भी कम होगी। इससे पहले भी आरबीआई ने ब्जाज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। ताजमहल से जुड़े मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आगरा कोर्ट में सुनवाई होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। उन्होंने इस फैसले के पीछे व्यापार पर नई बातचीत का हवाला दिया है। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई। दोपहर 2:30 सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग होगी।
यूपी के फतेहपुर जनपद स्थित खागा तहसील क्षेत्र के देवकली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची समेत समेत पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले लोग खेतों में भैंस-बकरी चराने गए थे। बारिश के चलते सभी लोग बाग में पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे, जहां तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि आज जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के देवकली गांव में आकाशीय बिजली की घटना में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई, जिनमें एक अरविंद कुमार और दूसरे बच्चे का नाम कुलदीप है, उनकी उम्र क्रमशः 14 साल और 13 साल है। पांच लोग बबलू, श्रवण, वंदना, श्यामू और सुशील घायल हैं। सभी घायलों का उपचार सीएचसी हथगांव में कराया गया है।
राजस्थान में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार एसडीएम हनुमान राम को 1 दिन की रिमांड पर भेजा गया। हालांकि, जांच एजेंसी SOG ने 8 दिन की डिमांड मांगी थी। बुधवार को फिर से संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हनुमान राम को जैसलमेर से पड़कर लाया गया था।
बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में कहा कि भारत में भारतीयों की सुरक्षा के लिए केंद्र और सभी राज्य सरकारों को आतंकियों के विरुद्ध अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थों को छोड़कर भारतीय कानून के तहत निष्पक्ष और ईमानदार और सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर, मध्य-पश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी ने कहा, मैं भारत को बधाई देना चाहता हूं। यह भारत सरकार की कूटनीति की बड़ी जीत है। उसे भारत लाना एक बड़ी सफलता है। हमें आतंकवादियों या उन लोगों को न्याय के कटघरे में लाना है जिन पर आतंकवादी होने का संदेह है। मुंबई में 3 दिन की भयावह रातें और दिन; हम नरीमन हाउस और बाकी जगहों पर जो कुछ हुआ उसे नहीं भूलेंगे।
#watch | On 26/11 accused Tahawwur Rana's extradition to India, Consul General of Israel to Midwest India, Kobbi Shoshani, says, "I would like to congratulate India. It's a big victory for the diplomacy of the government of India. It's a big success to bring him here to India. We… pic.twitter.com/S91EWsLG7j
— ANI (@ANI) April 10, 2025
26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा कहते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम भारत को आतंक मुक्त बनाएंगे और यह इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि दुनिया में कहीं भी छिपे लोगों को भारत लाकर सजा दी जाएगी। वे आगे कहते हैं, राज्य सरकार आपराधिक, भ्रष्ट मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आरजेडी-कांग्रेस की सरकार के दौरान ऐसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण दिया जाता था।
#watch | Patna | On 26/11 accused Tahawwur Rana's extradition to India, Bihar's Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha says, "Prime Minister Modi had said that we will make India terror-free and this is the biggest proof that those hiding anywhere in the world will be brought to… pic.twitter.com/4IIQsFOxA3
— ANI (@ANI) April 10, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया है, जो आम आदमी तक पहुंचती हैं और जो किसानों और मध्यम और निम्न आय वर्ग के आम नागरिकों से जुड़ी हैं।
#watch | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "I thank Union Minister Pralhad Joshi for taking time out of their busy schedule to implement ambitious schemes that reach the common man and that are linked to the farmers and the common citizens of the middle and… https://t.co/VmWYD5F4Em pic.twitter.com/jT9yhNKWgg
— ANI (@ANI) April 10, 2025
एनआईए मुख्यालय के सामने स्थित जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है।
#watch | Gate number 2 of Jawahar Lal Nehru (JLN) Stadium metro station, which is opposite to the NIA headquarters, has been closed. pic.twitter.com/eRa8s0ojlx
— ANI (@ANI) April 10, 2025
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर के मार्टा गांव का वीडियो जहां कल से सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एसएसपी उधमपुर आमोद अशोक नागपुरे के अनुसार, 2-3 आतंकवादी जंगल क्षेत्र में छिपे हुए हैं और तलाशी अभियान चल रहा है।
#watch | Udhampur, J&K | Security visuals from Marta Village of Ramnagar in Udhampur District, where an encounter between security forces and suspected terrorists has been underway since yesterday. According to SSP Udhampur Amod Ashok Nagpure, 2-3 terrorists are hiding in the… pic.twitter.com/SGfzToAQ7O
— ANI (@ANI) April 10, 2025
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा ने सुनहरी पुल पर चल रहे गाद निकालने के काम का जायजा लिया। नालों की समय पर सफाई सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के बाढ़ और सिंचाई विभाग को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।
#watch | Delhi LG VK Saxena, CM Rekha Gupta, and Minister Parvesh Verma inspect the drain at Sunheri Pul to assess the ongoing desilting work.Delhi's Flood and Irrigation Department has been assigned a special responsibility to ensure the timely desilting of drains. pic.twitter.com/nrQ1J9KXSd
— ANI (@ANI) April 10, 2025
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर वरिष्ठ अधिवक्ता और एनसीपी-एससीपी नेता मजीद मेमन कहते हैं, "तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण वास्तव में भारत सरकार के लिए एक उपलब्धि है। अमेरिका ने बहुत लंबा समय लगा दिया। उसे पहले ही प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए था। हमें इस बात पर खुशी मनानी चाहिए कि अब हम इस मामले में न्याय कर पाएंगे। यह मामला पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निष्पक्ष सुनवाई हो। मुझे यकीन है कि अगर कानूनी तरीके से जांच की जाती है और निष्पक्ष तरीके से सुनवाई होती है तो जांच टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।
#watch | On extradition of 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana, Senior advocate and NCP-SCP leader Majeed Memon says, "Tahawwur Rana extradition is indeed an achievement for the Indian govt. The US took too long a time. He should have been expedited earlier. We have to… pic.twitter.com/hZcXs32Bae
— ANI (@ANI) April 10, 2025
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में निजामुद्दीन पुल के पास बारापुला पुल के नाले का निरीक्षण किया।
#watch | Delhi LG VK Saxena, CM Rekha Gupta and Minister Parvesh Verma inspect the drainage of Barapullah Bridge, near the Nizamuddin Bridge in Delhi pic.twitter.com/l1URfMy2sm
— ANI (@ANI) April 10, 2025
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और आकाशीय बिजली के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।
मध्य प्रदेश में ग्वालियर के खासगी बाजार इलाके में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
#watch | Madhya Pradesh | A fire broke out in the Khasgi bazar area of Gwalior. Fire tenders are present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/syNpqyaTzS
— ANI (@ANI) April 10, 2025
सतपुरुष वानखेड़े, जिन्हें 'नागपुर के बर्डमैन' के नाम से भी जाना जाता है, पिछले 22 सालों से शहर के प्रतिष्ठित अंबाझरी गार्डन में हर दिन पक्षियों को खाना खिलाते आ रहे हैं। हर सुबह ठीक 7:30 बजे, वानखेड़े अनाज और पानी के कंटेनरों से भरे बैग लेकर पार्क में पहुँचते हैं। अगले तीन घंटों तक, वह बगीचे के भीतर विभिन्न स्थानों पर अपना रास्ता बनाते हैं, और हर दिन उनके पास आने वाले सैकड़ों पक्षियों के लिए सावधानीपूर्वक भोजन और पानी रखते हैं।
#watch | Maharashtra | Satpurush Wankhede, also known as the 'Birdman of Nagpur,' has been feeding birds every single day for the past 22 years at the city's iconic Ambazari Garden.At precisely 7:30 am each morning, Wankhede arrives at the park carrying bags filled with grains… pic.twitter.com/bcvtHnJf5v
— ANI (@ANI) April 10, 2025
राजस्थान में अभिनेता सनी देओल ने अपनी आगामी फिल्म जाट की सफलता के लिए प्रार्थना करने जैसलमेर के तनोट माता मंदिर का दौरा किया; अपनी एक फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के एक गाने पर बीएसएफ जवानों के साथ नृत्य किया।
#watch | Rajasthan: Actor Sunny Deol visited Tanot Mata Temple in Jaisalmer to offer prayers for the success of his upcoming film Jaat; danced with BSF jawans on a song from one of his films 'Gadar: Ek Prem Katha' (09.04)(Visuals source: BSF) pic.twitter.com/cjVtkFFYil
— ANI (@ANI) April 9, 2025
दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय से बाहर के दृश्य। आज, 26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत पहुंचेंगा।
#watch | Outside visuals from the National Investigation Agency headquarters in Delhi Today, 26/11 Mumbai attack accused Tahawwur Rana will arrive in India after being extradited from the US pic.twitter.com/UCtDsCUHJJ
— ANI (@ANI) April 10, 2025