---विज्ञापन---

देश

‘लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देंगे’, आयुष्मान भारत योजना पर क्या बोले दिल्ली के मंत्री?

रिजर्व बैंक ने कल ब्याज दरों में .25 प्रतिशत की कटौती कर दी। ऐसे में अब कार और होम लोन सस्ते हो सकते हैं। ताजमहल से जुड़े एक मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज आगरा कोर्ट में सुनवाई होगी।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 10, 2025 22:54
Breaking News Live Updates
Breaking News Live Updates

नमस्कार, आज गुरुवार 10 अप्रैल का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज के दिन की शुरुआत कल की बड़ी खबर से करते हैं। कल रिजर्व बैंक ने .25 की रेपो रेट में कटौती कर दी। इससे लोन सस्ते होंगे और ईएमआई भी कम होगी। इससे पहले भी आरबीआई ने ब्जाज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। ताजमहल से जुड़े मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आगरा कोर्ट में सुनवाई होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। उन्होंने इस फैसले के पीछे व्यापार पर नई बातचीत का हवाला दिया है। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…

---विज्ञापन---

19:33 (IST) 10 Apr 2025
'लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देंगे', आयुष्मान भारत योजना पर क्या बोले दिल्ली के मंत्री?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत योजना पर कहा कि हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। हमें डबल इंजन वाली सरकार से समर्थन मिल रहा है। हमारी चुनौतियां (पूरा करने की समय सीमा) पांच साल नहीं हैं, हम अपने काम को 100 दिन में लेकर चलते हैं। हम दिल्ली की जनता को स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाकर देंगे।

18:24 (IST) 10 Apr 2025
मान ने बुलाई पंजाब कैबिनेट की बैठक

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई। दोपहर 2:30 सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग होगी।

16:52 (IST) 10 Apr 2025
यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत, 5 झुलसे

यूपी के फतेहपुर जनपद स्थित खागा तहसील क्षेत्र के देवकली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची समेत समेत पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले लोग खेतों में भैंस-बकरी चराने गए थे। बारिश के चलते सभी लोग बाग में पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे, जहां तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि आज जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के देवकली गांव में आकाशीय बिजली की घटना में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई, जिनमें एक अरविंद कुमार और दूसरे बच्चे का नाम कुलदीप है, उनकी उम्र क्रमशः 14 साल और 13 साल है। पांच लोग बबलू, श्रवण, वंदना, श्यामू और सुशील घायल हैं। सभी घायलों का उपचार सीएचसी हथगांव में कराया गया है।

15:48 (IST) 10 Apr 2025
पेपर लीक मामले में एसडीएम हनुमान राम को रिमांड में भेजा गया

राजस्थान में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार एसडीएम हनुमान राम को 1 दिन की रिमांड पर भेजा गया। हालांकि, जांच एजेंसी SOG ने 8 दिन की डिमांड मांगी थी। बुधवार को फिर से संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।

हनुमान राम को जैसलमेर से पड़कर लाया गया था।

15:08 (IST) 10 Apr 2025
निष्पक्ष और ईमानदार और सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए : मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में कहा कि भारत में भारतीयों की सुरक्षा के लिए केंद्र और सभी राज्य सरकारों को आतंकियों के विरुद्ध अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थों को छोड़कर भारतीय कानून के तहत निष्पक्ष और ईमानदार और सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

14:01 (IST) 10 Apr 2025
भारत सरकार की कूटनीति की बड़ी जीत- इजरायल

26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर, मध्य-पश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशनी ने कहा, मैं भारत को बधाई देना चाहता हूं। यह भारत सरकार की कूटनीति की बड़ी जीत है। उसे भारत लाना एक बड़ी सफलता है। हमें आतंकवादियों या उन लोगों को न्याय के कटघरे में लाना है जिन पर आतंकवादी होने का संदेह है। मुंबई में 3 दिन की भयावह रातें और दिन; हम नरीमन हाउस और बाकी जगहों पर जो कुछ हुआ उसे नहीं भूलेंगे।

13:54 (IST) 10 Apr 2025
दुनिया में कहीं भी छिपे लोगों को भारत लाकर सजा दी जाएगी- BJP

26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा कहते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम भारत को आतंक मुक्त बनाएंगे और यह इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि दुनिया में कहीं भी छिपे लोगों को भारत लाकर सजा दी जाएगी। वे आगे कहते हैं, राज्य सरकार आपराधिक, भ्रष्ट मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आरजेडी-कांग्रेस की सरकार के दौरान ऐसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण दिया जाता था।

12:47 (IST) 10 Apr 2025
केंद्र की योजनाओं पर क्या बोले सीएम योगी?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया है, जो आम आदमी तक पहुंचती हैं और जो किसानों और मध्यम और निम्न आय वर्ग के आम नागरिकों से जुड़ी हैं।

12:06 (IST) 10 Apr 2025
जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 बंद

एनआईए मुख्यालय के सामने स्थित जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है।

11:02 (IST) 10 Apr 2025
उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर के मार्टा गांव का वीडियो जहां कल से सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एसएसपी उधमपुर आमोद अशोक नागपुरे के अनुसार, 2-3 आतंकवादी जंगल क्षेत्र में छिपे हुए हैं और तलाशी अभियान चल रहा है।

11:00 (IST) 10 Apr 2025
सीएम रेखा गुप्ता और एलजी ने किया नालों का निरीक्षण

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा ने सुनहरी पुल पर चल रहे गाद निकालने के काम का जायजा लिया। नालों की समय पर सफाई सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के बाढ़ और सिंचाई विभाग को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।

10:59 (IST) 10 Apr 2025
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण वास्तव में भारत सरकार के लिए एक उपलब्धि

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर वरिष्ठ अधिवक्ता और एनसीपी-एससीपी नेता मजीद मेमन कहते हैं, "तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण वास्तव में भारत सरकार के लिए एक उपलब्धि है। अमेरिका ने बहुत लंबा समय लगा दिया। उसे पहले ही प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए था। हमें इस बात पर खुशी मनानी चाहिए कि अब हम इस मामले में न्याय कर पाएंगे। यह मामला पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निष्पक्ष सुनवाई हो। मुझे यकीन है कि अगर कानूनी तरीके से जांच की जाती है और निष्पक्ष तरीके से सुनवाई होती है तो जांच टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

09:32 (IST) 10 Apr 2025
सीएम रेखा गुप्ता ने एलजी के साथ बारापुला पुल का निरीक्षण किया

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में निजामुद्दीन पुल के पास बारापुला पुल के नाले का निरीक्षण किया।

09:31 (IST) 10 Apr 2025
सीएम योगी ने बारिश-तूफान को लेकर दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और आकाशीय बिजली के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।

08:10 (IST) 10 Apr 2025
ग्वालियर के खासगी बाजार इलाके में आग लगी

मध्य प्रदेश में ग्वालियर के खासगी बाजार इलाके में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

08:08 (IST) 10 Apr 2025
22 साल से नागपुर में पक्षियों को दाना खिला रहे बर्डमैन

सतपुरुष वानखेड़े, जिन्हें 'नागपुर के बर्डमैन' के नाम से भी जाना जाता है, पिछले 22 सालों से शहर के प्रतिष्ठित अंबाझरी गार्डन में हर दिन पक्षियों को खाना खिलाते आ रहे हैं। हर सुबह ठीक 7:30 बजे, वानखेड़े अनाज और पानी के कंटेनरों से भरे बैग लेकर पार्क में पहुँचते हैं। अगले तीन घंटों तक, वह बगीचे के भीतर विभिन्न स्थानों पर अपना रास्ता बनाते हैं, और हर दिन उनके पास आने वाले सैकड़ों पक्षियों के लिए सावधानीपूर्वक भोजन और पानी रखते हैं।

07:06 (IST) 10 Apr 2025
जैसलमेर के तनोट माता मंदिर पहुंचे सनी देओल

राजस्थान में अभिनेता सनी देओल ने अपनी आगामी फिल्म जाट की सफलता के लिए प्रार्थना करने जैसलमेर के तनोट माता मंदिर का दौरा किया; अपनी एक फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के एक गाने पर बीएसएफ जवानों के साथ नृत्य किया।

07:03 (IST) 10 Apr 2025
तहव्वुर राणा आज भारत पहुंचेंगा

दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय से बाहर के दृश्य। आज, 26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत पहुंचेंगा।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 10, 2025 07:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें