---विज्ञापन---

देश

दिल्ली के बाद बेंगलुरु के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, गोल्डन टेंपल मामले में आया अपडेट

दिल्ली के बाद बेंगलुरु के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, गोल्डन टेंपल मामले में आया अपडेट

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Jul 18, 2025 11:27
Bomb Threat | Bengaluru Schools | Delhi School
स्कूलों को उड़ाने की धमकियों का सिलसिला पिछले 6 महीने से जारी है।

Bengaluru Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद बेंगलुरु के 40 स्कूलों को भी आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह स्कूल प्रशासन को धमकी भरे ईमेल मिले तो सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने बम और डॉग स्कवायड के साथ स्कूलों का कोना-कोना खंगाला, लेकिन जांच में अभी तक कोई विस्फोटक या संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस ने धमकी भरे ईमेल भेजने वाले का पता लगाना शुरू कर दिया है। राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी समेत कई इलाकों के स्कूलों को आज ईमेल भेजकर धमकाया गया।

यह भी पढ़ें:ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी, केरल से ईमेल मिलते ही आगरा पुलिस में हड़कंप

---विज्ञापन---

क्या लिखा था ईमेल में?

बता दें कि स्कूल के अंदर बम सब्जेक्ट के साथ roadkill 333@atomicmail.io नामक ईमेल आईडी से ईमेल भेजा गया है। ईमेल में दावा किया गया है कि स्कूल के क्लासरूम में ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन (TNT) से बने विस्फोटक लगे हैं। प्लास्टिक के थैलों में विस्फोटक छिपाए गए हैं, जो किसी भी वक्त फट जाएंगे। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बेंगलुरु पुलिस अलर्ट हो गई। स्कूलों के बाहर पुलिस की टीमें तैनात करके सर्च ऑपरेशन चलाया गया। स्कूल के सभी कमरे, प्ले ग्राउंड और ऑफिस को खाली कराकर जांच की गई।

दिल्ली के 20 स्कूलों को मिली धमकी

आज 18 जुलाई को दिल्ली के भी 20 से ज्यादा स्कूलों को धमकी मिली है। आज जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल आए, उनमें सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), गुरु नानक पब्लिक स्कूल (रोहिणी), GD गोयनका (द्वारका), द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, रिचमंड स्कूल (पश्चिम विहार), और अभिनव पब्लिक स्कूल (रोहिणी सेक्टर 3) शामिल हैं। इससे पहले 14 से 16 जुलाई 2025 के बीच 3 दिन लगातार कुल 9 स्कूल और एक कॉलेज (सेंट स्टीफन्स कॉलेज) को धमकी भरा ईमेल मिला।

---विज्ञापन---

14 जुलाई को 3 स्कूलों नेवी चिल्ड्रन स्कूल (चाणक्यपुरी), CRPF स्कूल (रोहिणी), और CRPF स्कूल (द्वारका सेक्टर 16) को धमकी मिली। 15 जुलाई को सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका) और सेंट स्टीफन्स कॉलेज को धमकी मिली। 16 जुलाई को 5 स्कूलों सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका, दूसरी बार), वसंत वैली (वसंत कुंज), मदर्स इंटरनेशनल (हौज खास), रिचमंड ग्लोबल (पश्चिम विहार) और सरदार पटेल विद्यालय (लोदी एस्टेट) को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

यह भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, मोहम्मद मिराज को समस्तीपुर से पुलिस ने दबोचा

गोल्डन टेंपल को भी मिली थी धमकी

बता दें कि अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। 14 जुलाई 2025 से 17 जुलाई के बीच 5 धमकियां गोल्डन टेंपल को मिलीं। धमकी भरे ईमेल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को भेजे गए थे। ईमेल में गोल्डन टेंपल को RDX से विस्फोट करके उड़ाने की धमकी लिखी थी।

धमकी मिलने के बाद पंजाब पुलिस, BSF और डॉग स्क्वायड ने गोल्डन टेंपल का कोना-कोना खंगाला, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, DGP गौरव यादव और SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने धमकियों को गंभीरता से लिया। पुलिस को धमकी भेजने वालों का कनेक्शन तमिलनाडु से मिला है। अमृतसर पुलिस और साइबर क्राइम सेल धमकी भेजने वालों का सुराग लगाने में जुटे हैं।

First published on: Jul 18, 2025 11:00 AM

संबंधित खबरें