Da-Bangg The Tour Reloaded: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। उन्होंने कोलकाता में बंगाल की सीएम और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ममता ने शॉल ओढ़ाकर सलमान का स्वागत किया। खान करीब आधे घंटे तक ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर रहे। उन्होंने ममता के परिवार वालों से मुलाकात की। जब सलमान जाने लगे तो सीएम उन्हें गाड़ी तक छोड़ने भी आईं। इस दौरान उपस्थित प्रशंसकों का सलमान खान हवा में हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी करते नजर आए।
सलमान खान ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब के ग्राउंड में ‘द-बंग द टूर रीलोडेड’ नाम के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां सलमान खान का लाइव शो होगा। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा। सलमान खान 14 साल बाद कोलकाता पहुंचे हैं। इससे पहले वे 2009 में वे कोलकाता गए थे।
देखिए पूरा VIDEO…
VIDEO | Bollywood actor Salman Khan meets West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Kolkata ahead of his scheduled event 'Da-Bangg The Tour Reloaded'. pic.twitter.com/B5koaSWfBg
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2023
सलमान की सुरक्षा में तीन हजार जवान तैनात
सलमान की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्हें बीते दिनों धमकियां मिली थीं। इसके बाद उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। सलमान खान के साथ कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा लाइव शो करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में बाउंसर भी तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से चर्चा में आई MP की यह महिला नेता, चित्रदुर्गा जिले में किया कमाल