---विज्ञापन---

देश

BJP का सियासी ब्लूप्रिंट: मोदी के विजन और युवा अध्यक्ष नितिन नवीन की रणनीति से तैयार हो रही अगली पीढ़ी

भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ अपने सियासी भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक सोची-समझी और रणनीतिक पहल पर आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “युवा राजनीति” विजन को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी अब संगठन ने युवा नेतृत्व के हाथों में सौंपनी शुरू कर दी है.

Author Written By: Kumar Gaurav Updated: Jan 24, 2026 19:19

भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ अपने सियासी भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक सोची-समझी और रणनीतिक पहल पर आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “युवा राजनीति” विजन को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी अब संगठन ने युवा नेतृत्व के हाथों में सौंपनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी देशभर से 1000 ‘उदीप्तमान कार्यकर्ताओं’ को आगे लाने की योजना पर काम कर रही है. इसे मोदी के विजन और युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन की सक्रिय रणनीति का साझा रोडमैप माना जा रहा है.

इस योजना के तहत 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का चयन किया जाएगा. चयन के बाद इन युवाओं को तीन वर्षों तक वैचारिक, संगठनात्मक और राजनीतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि ऐसे कैडर तैयार हों जो पार्टी की विचारधारा को जमीनी स्तर तक ले जा सकें और आने वाले चुनावी दौर में निर्णायक भूमिका निभा सकें. यह पहल न सिर्फ संगठनात्मक मजबूती, बल्कि नेतृत्व की निरंतरता सुनिश्चित करने की कोशिश भी है.

---विज्ञापन---

पहले चरण में देशभर से करीब 1000 से अधिक युवाओं को उदीप्तमान कार्यकर्ता के रूप में चुना जा रहा है. तीन साल की ग्रूमिंग के बाद इनमें से लगभग 200 कार्यकर्ताओं को बीजेपी के केंद्रीय और प्रदेश संगठनों में अहम जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. करीब 300 कार्यकर्ताओं को विभिन्न उपक्रमों, आयोगों और समितियों में समायोजित किया जाएगा, जबकि शेष लगभग 500 कार्यकर्ताओं को भविष्य के नेताओं के तौर पर अलग-अलग स्तर पर सियासी रूप से तैयार किया जाएगा. संगठन में यह पूरी प्रक्रिया सीधे तौर पर अध्यक्ष नितिन नवीन की निगरानी में आगे बढ़ रही है.

चयन प्रक्रिया में सामाजिक संतुलन और क्षेत्रीय समीकरणों का विशेष ध्यान रखा गया है. संघ के अनुषांगिक संगठनों, सामाजिक मंचों और भाजपा-संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों से व्यापक मशविरा कर नामों को अंतिम रूप दिया गया है. इन युवाओं की पहचान इनोवेशन, स्किल डेवलपमेंट, सामाजिक कार्य, कम्युनिटी लीडरशिप, व्यवसाय और राजनीतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों से की गई है, ताकि संगठन को जमीनी पकड़ के साथ-साथ प्रोफेशनल दक्षता भी मिले.

---विज्ञापन---

राज्यवार हिस्सेदारी भी सियासी महत्व के मुताबिक तय की गई है. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और चुनावी रूप से अहम राज्य से करीब 110 उदीप्तमान कार्यकर्ता चुने जाएंगे. बिहार से लगभग 70, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से क्रमशः 60 और 50 कार्यकर्ता शामिल होंगे, जबकि छोटे राज्यों से 15 से 20 युवाओं को इस योजना में जगह दी जाएगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए राजनीति में एक लाख युवाओं को लाने का आह्वान किया था. उसी आह्वान को अमली जामा पहनाने की दिशा में यह 1000 उदीप्तमान कार्यकर्ताओं की बहाली पहला बड़ा कदम माना जा रहा है. मोदी के विजन और युवा अध्यक्ष नितिन नवीन की नेतृत्व शैली के मेल से बीजेपी अब सियासत का अगला चेहरा गढ़ने और अपने भविष्य की नींव युवाओं के कंधों पर मजबूती से रखने में जुट गई है.

First published on: Jan 24, 2026 07:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.