---विज्ञापन---

देश

6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस, 98 साल की कार्यकर्ता के घर जाएंगे अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल 2025 पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में ध्वजारोहण करेंगे। इस मौके पर जेपी नड्डा 98 साल की वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर जाकर मुलाकात करेंगे।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 5, 2025 23:05

6 अप्रैल 2025 को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे सुबह 11 बजे पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

इसके साथ ही जेपी नड्डा दिल्ली के लाजपत नगर स्थित बूथ संख्या 78 पर बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। वर्ष 1997 में दिल्ली की मेयर रहीं 98 वर्षीय वरिष्ठ कार्यकर्ता शाकुंतला आर्य से उनके निवास पर जाकर भेंट करेंगे। उनके आवास पर भी जेपी नड्डा ध्वजारोहण करेंगे।

---विज्ञापन---

6 अप्रैल को आयोजित किए जाते हैं कई कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ष 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस के रूप में मनाती है। इस दिन देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की विचारधारा, इतिहास और योगदान को स्मरण किया जाता है।

भाजपा का गठन 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में हुआ था। पार्टी के पहले अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बने थे। भाजपा का इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा हुआ है।

---विज्ञापन---

जब पहली बार केंद्र में बनी भाजपा की सरकार

अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा ने पहली बार 1996 में केंद्र में सरकार बनाई थी, जो मात्र 13 दिन ही चल सकी। 1998 के आम चुनावों में भाजपा ने 182 सीटों पर जीत दर्ज की और एनडीए (NDA) का गठन हुआ। वाजपेयी दोबारा प्रधानमंत्री बने, हालांकि सरकार लोकसभा में विश्वास मत के दौरान एक वोट से गिर गई।

यह भी पढ़ें : बिहार में बीजेपी को लगेगा बड़ा झटका, राज ठाकरे के आंदोलन ने बढ़ाई मुश्किलें

1999 में भाजपा ने फिर से 182 सीटें जीतीं और एनडीए को कुल 306 सीटें मिलीं। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार बनी और पांच वर्षों तक चली। इसके पश्चात भाजपा लगभग एक दशक तक विपक्ष में रही। वर्ष 2014 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। इसके बाद लगातार तीन बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं और भाजपा ने कई राज्यों में भी सरकारें बनाई हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 05, 2025 11:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें