भारत और पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद आज दोनों देशों के डीजीएमओ दोपहर 12 बजे फोन पर बातचीत करेंगे। इसको लेकर सेना 2ः30 बजे प्रेस वार्ता करेगी। फिलहाल राजस्थान, जम्मू और पंजाब से लगे बॉर्डर के इलाकों में 11 मई यानी कल से ही हालात सामान्य है। बाजार खुलने के साथ ही सामान्य गतिविधियां शुरू हो गई हैं। डीजीएमओ मीटिंग से पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता की।
बीजेपी सांसद ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि हम 26 लोगों की मौत का बदला लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बदला दुश्मन की कल्पना से परे होगा और ऐसा ही हुआ। उन्होंने यह भी कहा था कि मिट्टी में मिलाएंगे और घुस के मारेंगे, हमने वही किया। प्रधानमंत्री मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया कि आतंकी स्थल मलबे में तब्दील हो जाएं। 22 अप्रैल से 7 मई तक देश में तनाव का माहौल था, तत्काल कार्रवाई की मांग थी। अतीत में सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान को अंदाजा नहीं था कि उस पर कब हमला होगा।
#WATCH | On #OperationSindoor, BJP MP Sambit Patra says, “After the Pahalgam terror attack, the PM has promised that we will avenge the death of 26 people. The PM said that the revenge would be beyond the enemy’s imagination, and so it was. He had also said “mitti mein milayenge”… pic.twitter.com/QuvD4gEfd0
— ANI (@ANI) May 12, 2025
---विज्ञापन---
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आगे कहा आज भाजपा, पार्टी कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षा बलों का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है। इधर पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग चल रही हैं। मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद हैं।
#WATCH | On #OperationSindoor, BJP MP Sambit Patra says, ” Today, the BJP, its party workers and the citizens of the country thank the Security Forces because of whom the Operation Sindoor has been successful.” pic.twitter.com/ie6ZLJDS6t
— ANI (@ANI) May 12, 2025
बता दें कि दोनों देशों के डीजीएमओ 12 बजे हॉटलाइन के जरिए फोन पर बातचीत करेंगे। इसके बाद तीनों सेनाओं के डीजीएमओ दोपहर 2ः30 बजे मीटिंग करेंगे।
ये भी पढ़ेंःभारत-पाक DGMO की बात हॉटलाइन पर जरूरी क्यों? जानें ‘शांति की डोर’ से जुड़ी हर डिटेल