---विज्ञापन---

देश

BJP New National President का ऐलान कब? सामने आई तारीख, दो नामों की चर्चा

Bengaluru BJP meeting: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान अप्रैल में होगा। बेंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस पर फैसला संभव है। अब तक दावेदारों में दो महिलाओं के नाम सबसे आगे है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 4, 2025 11:22
JP Nadda Successor
JP Nadda Successor

JP Nadda Successor: बीजेपी के नए अध्यक्ष का सभी को इंतजार है। इसको लेकर राजनीतिक विश्लेषक लगातार कयास लगा रहे हैं। बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। जेपी नड्डा के बाद बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? अब खबर है कि बेंगलुरु में 18 से 20 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद् की बैठक हो सकती है।

ऐसे में अब यह तय हो गया है कि 18 से 20 अप्रैल के बीच बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दक्षिण की दो महिलाओं के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इसमें आंध्रप्रदेश बीजेपी की अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोयंबटूर विधायक वनती श्रीनिवास शामिल हैं। अब बेंगलुरु में बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाकर इस पर मोहर लगाने का काम भी किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः नवविवाहितों से CM की अपील- तुरंत बच्चे पैदा करें, Delimitation Row के बीच स्टालिन का तंज

दावेदारों में दो महिलाओं का नाम सबसे आगे

दग्गुबाती पुरंदेश्वरी 2014 में बीजेपी में शामिल हुई हैं। पुरंदेश्वरी के पास संगठनात्मक कार्यों का अच्छा अनुभव है। उनको वाकपटुता और पांच भाषाओं का ज्ञान होने के कारण दक्षिण की सुषमा की संज्ञा दी जाती है। दक्षिण में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उनकी व्यापक स्वीकार्यता है। पुरंदेश्वरी के अलावा वनती श्रीनिवास भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं।

---विज्ञापन---

इनके नाम भी चर्चा में

इन दो महिला दावेदारों के अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान, मनोहरलाल खट्टर और धर्मेंद्र प्रधान का नाम भी शामिल हैं। बीजेपी और संघ शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान के नाम पर सहमत हैं, लेकिन मनोहरलाल खट्टर के नाम पर अमित शाह को ऐतराज है। ऐसे में अब बीजेपी ने ये संकेत दिए है कि उनका अगला अध्यक्ष दक्षिण से ही होगा। बता दें कि अगले कुछ महीनों में केरल और तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में दो ही राज्य ऐसे हैं, जहां पर बीजेपी अपना प्रभुत्व स्थापित नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़ेंः BJP New President में इन 2 महिलाओं का नाम आगे, होली के बाद कभी भी ऐलान

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 04, 2025 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें