---विज्ञापन---

देश

NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान, CP राधा कृष्णन के नाम पर पार्लियामेंट्री बोर्ड मीटिंग में लगी मुहर

NDA Vice President Candidate: उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार के लिए BJP ने सीपी राधाकृष्णन का नाम फाइनल किया है, जो वर्तमान में महाराष्ट्र के गवर्नर हैं। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है और मतदान 9 सितंबर को होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 18, 2025 09:14
CP Radhakrishnan | Vice President Candidate | BJP NDA
संसदीय समिति की बैठक में इनके नाम पर मुहर लगी।

NDA Vice President Candidate: महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार होंगे। BJP की पार्लियामेंट्री बोर्ड मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगाई गई। संसदीय समिति में राधाकृष्णन के नाम पर चर्चा हुई और उनके नाम पर समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई। मीटिंग शाम 6 बजे भारतीय जनता पार्टी के हेड ऑफिस में हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भी शिरकत की थी। वहीं बैठक के बाद जेपी नड्डा ने मीडिया ब्रीफिंग में उनके नाम का ऐलान किया।

चल रही है चुनाव नामांकन प्रक्रिया

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए मतदान 9 सितंबर 2025 को होगा और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। नामांकन 21 अगस्त तक भरे जाएंगे। नामांकनों की जांच 22 अगस्त तक होगी। 25 अगस्त तक नाम वापस लिए जाएंगे। 9 सितंबर की सुबह 10 बजे नई दिल्ली में संसद भवन में मतदान होगा।

21 जुलाई 2025 को जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पद खाली होने के कारण चुनाव समय से पहले कराए जा रहे हैं, लेकिन नए उपराष्ट्रपति का कार्यकाल उस दिन से शुरू होगा, जिस दिन वे पद संभालेंगे और अगले 5 साल तक वे उपराष्ट्रपति रहेंगे।

---विज्ञापन---

क्या होगी उपराष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया?

बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल करेगा, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य शामिल होंगे। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 782 सदस्य हैं। लोकसभा के 543 सांसद, राज्यसभा के 245 सांसद हैं। राज्यसभ में 6 सीटें खाली भी पड़ी हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 391 वोटों की जरूरत है। उपराष्ट्रपति चुनाव मतदान प्रक्रिया गुप्त रहती है।

मतदान एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली (Preferential Voting) से होगा। मतदान करने के लिए एक खास पेन का इस्तेमाल किया जाता है। किसी और पेन से मतदान करने पर वोट अमान्य माना जाएगा। चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 20 सांसदों का प्रस्ताव और 20 से ज्यादा का समर्थन होना चाहिए। 15000 रुपये का सिक्योरिटी फंड जमा कराना होगा।

बता दें कि 2 निर्दलीय सांसद जम्मू-कश्मीर के बारामूला से शेख अब्दुल राशिद और पंजाब के खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह जेल में हैं और पोस्टल बैलेट के जरिए उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे।

NDA उम्मीदवार की स्थिति मजबूत

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में NDA के उम्मीदवार की स्थिति काफी मजबूत होगी। क्योंकि BJP के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पास लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 129 सांसद हैं और यह संख्या कुल 422 हैं, जो चुनाव जीतने के लिए जरूरी 391 वोटों से ज्यादा है। इसलिए NDA उम्मीदवार के चुनाव जीतने की संभावना ज्यादा है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दल INDIA गठबंधन के पास लोकसभा के 234 और राज्यसभा के 78 सांसद मिलाकर 312 सांसद हैं। 48 सांसद अन्य राजनीतिक दलों के और निर्दलीय सांसद हैं।

First published on: Aug 17, 2025 08:00 PM

संबंधित खबरें