Parliament Security Breach: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हुई सुरक्षा चूक पर भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का बयान सामने आया है। सुरक्षा चूक को लेकर भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के पोस्टर्स लगाए गए थे, जिस पर ‘गद्दार’ लिखा हुआ था। इसे लेकर प्रताप सिम्हा ने रविवार को कहा कि देश की जनता उन्हें (पोस्टर्स लगाने वालों को) 2024 के लोकसभा चुनावों में जवाब देगी।
भाजपा सांसद के विजिटर्स पास पर लोकसभा में गए थे आरोपी
बता दें कि भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के नाम से ही लोकसभा में हंगामा करने वाले दोनों आरोपियों को विजिटर्स पास मिले थे। इसे लेकर विपक्ष लगातार उनपर निशाना साध रहे थे। यहां तक उनके खिलाफ जगह-जगह पोस्टर्स भी लगा दिए थे।
पोस्टर्स लगाए जाने पर क्या बोले प्रताप सिम्हा?
भाजपा सांसद सिम्हा ने कहा कि उन्होंने इस मामले को भगवान और जनता पर छोड़ दिया है कि वह गद्दार है या नहीं। उन्होंने कहा कि इसका फैसला अब उन्हीं के हाथों में है।
प्रताप सिम्हा ने जनता पर छोड़ा फैसला
भाजपा सांसद ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, प्रताप सिम्हा गद्दार है या देशभक्त, इसका फैसला मैसूर की पहाड़ियों में स्थित मां चामुंडेश्वरी, ब्रह्मगिरि पर विराजमान मां कावेरी और मैसूर व कोडगू की जनता करेगी, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में मेरी रचना पढ़ी है और साढ़े नौ साल से मेरा काम देखा है। जिन्होंने देश, धर्म और राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर मेरा आचरण देखा है, वे लोग 2024 के आम चुनाव में फैसला करेंगे।
पोस्टर्स में उन्हें गद्दार बताए जाने पर भाजपा सांसद ने कहा, मैं इसका फैसला लोगों पर छोड़ता हूं। वे लोग निर्णय लेंगे कि मैं गद्दार हूं या नहीं। मुझे इस पर और कुछ नहीं कहना है।
प्रताप सिम्हा के खिलाफ कांग्रेस का विरोध
संसद की सुरक्षा में चूक के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि प्रताप सिम्हा के बयान को रिकॉर्ड पर रखा जाएगा, ताकि जांच में काम आ सके।
पत्रकार से सांसद बने प्रताप सिम्हा
बता दें कि प्रताप सिम्हा मैसूरु लोकसभा सीट से दो बार सांसद बने हैं। उन्होंने पत्रकारिता से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। 2014 लोकसभा चुनाव पहले तक वह पत्रकार थे।