लोकसभा चुनाव में 240 सीटों पर सिमटने के बाद बीजेपी लगातार नए प्लान बना रही है। ताकि अगले लोकसभा चुनाव तक सभी कोर वोट बैंक को फिर से साधा जा सके। संघ से फीडबैक के आधार पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष ने सभी नेताओं को कड़ा संदेश दिया है। बीजेपी ने आने वाले चुनाव में दलित वोटर्स को साधने के लिए मेगा प्लान बनाया है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो आलाकमान ने अंबेडकर, संविधान, आरक्षण और दलित मुद्दों को विशेष गाइडलाइन जारी की है। संगठन मंत्री बीएल संतोष ने देशभर के नेताओं को कड़ा मैसेज दिया गया है। पार्टी ने अनावश्यक बयानों से बचने और पार्टी लाइन के अनुसार ही अपनी बात रखने को कहा है। जानकारी के अनुसार पार्टी ने यह मैसेज अंबेडकर सम्मान अभियान की कार्यशाला में दिया है।
कार्यशाला में दिए निर्देश
बता दें कि अंबेडकर जयंती को लेकर अगले एक सप्ताह तक देशभर में पार्टी की ओर से सभी राज्यों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में इसको लेकर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को संविधान बदलने वाले बयानों के कारण नुकसान उठाना पड़ा था। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत हेगड़े, लल्लू सिंह और ज्योति मिर्धा के बयानों के कारण विपक्ष को यह बोलने का मौका मिला कि अगर बीजेपी को इस बार पूर्ण बहुमत मिला तो वह संविधान बदल देगी। उसके बाद देश में कभी भी चुनाव नहीं होंगे।
ये भी पढ़ेंः नवकार महामंत्र दिवस पर पीएम मोदी का सादगीपूर्ण अंदाज, बिना जूते पहने आए और आमजनों के साथ बैठे
बीजेपी मंत्री लगाएंगे जनता दरबार
नतीजा ये रहा कि 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी इस चुनाव में बहुमत के आंकड़े से ही दूर रह गई। बीजेपी के पास 240 सीटें हैं। जबकि कांग्रेस 52 से 99 पर पहुंच गई। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने सधी हुई रणनीति के दम पर महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में चुनावी जीत दर्ज की। बता दें कि अंबेडकर जयंती पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में बीजेपी के बड़े नेता देशभर के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा बड़े नेता दलित बस्तियों में जनता दरबार लगाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और हाथों हाथ समस्याओं का निराकरण करेंगे।
ये भी पढ़ेंः ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ PM मोदी चुप क्यों? इन मुद्दों पर भी खुलकर बोले संजय राउत