Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव की रैलियों में व्यस्त हैं. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने बिहार के कुटु्म्बा में एक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर अब बवाल मच गया है. राहुल गांधी ने चुनावी रैली के दौरान अपने भाषण में दावा किया कि भारतीय सेना देश की सिर्फ 10 फीसदी आबादी के नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप गौर करें तो देश की 90 फीसदी आबादी दलित, महादलित, अति पिछड़ी और अल्पसंख्यक समुदाय से आती है. ये लोग लोग समाज के सबसे पिछड़े और आदिवासी समाज से आते हैं.’
राहुल गांधी के किस बयान पर मचा बवाल?
अपने भाषण में राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘अगर आप भारत की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालें तो आपको पिछड़े या दलित समुदायों का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं मिलेगा, वे सभी टॉप 10 प्रतिशत से आते हैं. सभी नौकरियां उन्हीं के पास जाती हैं. आर्म्ड फोर्सेस पर उनका कंट्रोल है. आपको बाकि 90 प्रतिशत आबादी का लीडरशिप कहीं देखने को नहीं मिलेगा. हम ऐसा भारत चाहते हैं जिसमें देश की 90 प्रतिशत आबादी के लिए जगह हो, जहां लोग सम्मान और खुशी के साथ रह सकें. कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों के लिए लड़ाई लड़ी है.’
भाजपा ने लगाया ये आरोप
राहुल गांधी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कांग्रेस नेता द्वारा सेना को जाति के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. भाजपा नेता सुरेश नखुआ ने कहा, ‘राहुल गांधी अब सशस्त्र बलों में एक जाति खोज रहे हैं और कहते हैं कि 10% लोग इसे नियंत्रित करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी नफरत में वह पहले ही भारत से नफरत की सीमा पार कर चुके हैं.’
ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने आर्मी को लेकर कोई बयान दिया है. अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किए गए कमेंट ‘चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों की पिटाई कर रहे हैं’ पर फटकार लगाई थी. कांग्रेस सांसद ने दावा किया था कि चीनी सेना ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों की ‘पिटाई’ कर रही है.










