---विज्ञापन---

देश

Bihar Chunav 2025: 27 साल पहले ब‍िहार व‍िकास को लेकर कुछ ऐसा सोचते थे नीतीश कुमार, देखें Video

Bihar Election 2025: ब‍िहार में गहमागहमी अपने जोरों पर है और व‍िधानसभा चुनाव 2025 वोट‍िंग से पहले हर पॉल‍िट‍िकल पार्टी, ब‍िहार व‍िकास की बात कर रहे हैं. जान‍िये नीतीश कुमार आज से 27 साल पहले ब‍िहार व‍िकास के बारे में क्‍या सोचते थे.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 16, 2025 15:16

Bihar Election 2025: ब‍िहार में चुनाव का माहौल है और हर पार्टी अपने प्रचार में जुटी हुई है. हर पार्टी, ब‍िकास की बातें कर रही है और ब‍िहार वास‍ियों को व‍िकास देने के वादे कर रही है. ब‍िहार के युवा जहां अपने ल‍िए नौकरी देने वाली सरकार चाहते हैं, वहीं मह‍िलाएं अपने ल‍िए सुरक्षा का माहौल मांग रही हैं.

हर व्‍यक्‍ति‍ के ल‍िए व‍िकास के मायने अलग हैं. ब‍िहार सीएम नीतीश कुछ आज से 27 साल पहले, जब वो सीएम नहीं थे, तब ब‍िहार व‍िकास के बारे में क्‍या सोचते थे, ये बात एक पुराने वीड‍ियो में सामने आई है.

---विज्ञापन---

27 साल पहले न्‍यूज 24 की अनुराधा प्रसाद के साथ इंटरव्‍यू में नीतीश कुमार ने ब‍िहार व‍िकास के बारे में क्‍या कहा था, यहां देख‍िए :

आंकड़ों में देखें ब‍िहार व‍िकास

---विज्ञापन---

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार साल 2024-25 में राज्य की विकास दर 8.64 % रही. वहीं वित्त वर्ष 2025-26 में ब‍िहार की अनुमान‍ित जीडीपी वृद्ध‍ि दर 22 फीसदी है.

First published on: Oct 16, 2025 03:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.