---विज्ञापन---

बैंगलुरू में अनोखी चोरी, 10 लाख का बस शेल्टर उखाड़ ले गए चोर, पीछे SP ऑफिस, पास में विधानसभा

Bus shelter stolen from VIP area of ​​Bengaluru: खबर बेंगलुरु से है जहां पुलिस आयुक्त कार्यालय के पीछे और विधानसभा से 1 किमी से भी कम दूरी पर बने एक बस शेल्टर को चोर उखाड़ ले गए। बीएमटीसी बस शेल्टर को इसकी स्थापना की थी। जानकारी के मुताबिक चोरी हुए शेल्टर की कीमत लगभग 10 […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 5, 2023 17:08
Share :
Bengaluru News, Hindi News, Crime News

Bus shelter stolen from VIP area of ​​Bengaluru: खबर बेंगलुरु से है जहां पुलिस आयुक्त कार्यालय के पीछे और विधानसभा से 1 किमी से भी कम दूरी पर बने एक बस शेल्टर को चोर उखाड़ ले गए। बीएमटीसी बस शेल्टर को इसकी स्थापना की थी। जानकारी के मुताबिक चोरी हुए शेल्टर की कीमत लगभग 10 लाख है। शेल्टर एक हफ्ते पहले ही विधानसभा के पास बनाया गया था। इस शेल्टर के बनाए जाने के एक हफ्ते बाद ही चोरों ने इस पर अपना हाथ साफ कर दिया। बीएमटीसी बस शेल्टर बनाने वाली कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एन रवि रेड्डी ने 30 सितंबर को शेल्टर के चोरी होने की हाई ग्राउंड्स में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 379 के तहत मामला दर्ज किया

यह बस शेल्टर कनिंघम रोड पर बना था। जो काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है। बीएमटीसी बस शेल्टर बनाने वाली कंपनी के एसोसिएट ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है। एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एन रवि रेड्डी ने पुलिस को बताया कि हम बीबीएमपी के लिए शहर में बस शेल्टर बनाने का काम करते हैं। हमने 21 अगस्त को कनिघम रोड पर इस विशेष बस शेल्टर का निर्माण किया था। यह शेल्टर का बना हुआ था। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये थी। 28 अगस्त को दौरे के दौरान शेल्टर गायब मिला। इस पर बीबीएमपी ने अधिकारियों से पूछताछ की। उनको भी शेल्टर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

---विज्ञापन---

यात्रियों के मुताबिक, कुछ महीने पहले घटनास्थल पर एक पुराने जमाने का बस शेल्टर तोड़ दिया गया था। बस शेल्टर ने लिंगराजपुरम, हेनूर, बानसवाडी, पुलिकेशीनगर, गंगेनहल्ली, भूपसांद्रा, हेब्बल और येलहंका जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को आश्रय दिया। अगस्त में एक बस शेल्टर लगाया गया था। वह भी कुछ दिनो बाद गायब हो गया। अब बारिश में यात्रियों को दिक्कत होगी। बस स्टॉप पर अब एक छोटा सा शेल्टर बचा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा 20 यात्री ही बैठ सकते है।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Oct 05, 2023 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें