---विज्ञापन---

देश

‘आपकी बेटी सूटकेस के अंदर है…’ ससुराल को फोन कर बोला दामाद, बेंगलुरु में जिंदगी बर्बाद

देशभर से इन दिनों कई मर्डर के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें आपसी झगड़ों के चलते पति-पत्नी एक दूसरे का मर्डर कर दे रहे हैं। देश में अभी मेरठ की मुस्कान का मामला काफी सुर्खियों में है। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 28, 2025 09:10
Bengaluru Maharashtra Rakesh

देश में मुस्कान और साहिल का केस सुर्खियों में है। इसी बीच बेंगलुरु से राकेश और गौरी का भी केस सामने आया है। हालांकि, यहां कहानी थोड़ी अलग है। दरअसल, महाराष्ट्र के रहने वाले राकेश ने अपनी पत्नी गौरी को मौत की नींद सुला दिया। गौरी को मारने के बाद आरोपी ने अपने ससुराल वालों को फोन करके इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि आपकी बेटी की लाश सूटकेस में है। जानकारी के मुताबिक, यह मर्डर आपसी झगड़े के चलते हुआ है। पति-पत्नी दोनों ही नौकरी करते थे, जिनके अक्सर झगड़े होते रहते थे।

सूटकेस में पैक कर दी लाश

यह मामला बेंगलुरु के हुलीमावु से सामने आया है। जहां पर राकेश नाम के एक शख्स को इस कदर गुस्सा आया कि उसने अपनी पत्नी को जान से मार दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद राकेश ने गौरी के शव को एक सूटकेस में बंद किया और उसके माता-पिता को फोन किया। आरोपी पति ने उनको बताया कि आपकी बेटी गौरी को मैंने मार दिया है, जिसकी लाश सूटकेस में है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘शौहर को मय्यत पर नहीं आने देना’; बरेली की शबाना ने जान देने से पहले क्यों कहा ऐसा?

घरेलू झगड़े के चलते हुआ मर्डर 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद राकेश ने गुस्से में गौरी की हत्या की। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी दोनों ही वर्किंग थे। राकेश महाराष्ट्र का रहने वाला था। पिछले साल ही दोनों डोड्डाकन्नहल्ली में शिफ्ट हुए थे।

---विज्ञापन---

निकाली जा रहीं कॉल डिटेल

पुलिस को भी इस मर्डर की जानकारी दी गई, जिसके लिए कंट्रोल रूम में फांसी के मामले के बारे में फोन आया था। जब घर पर पहुंची, तो देखा कि दरवाजा बंद था। जब अंदर घुसे, तो उन्हें बाथरूम में एक सूटकेस मिला। इसके बाद फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। हत्या करने के बाद राकेश बेंगलुरु से पुणे भाग गया, जहां से पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। राकेश की गिरफ्तारी हुलीमावु और पुणे पुलिस की कॉल डिटेल रिकॉर्ड को ट्रैक करने से भी आसान हुई।

ये भी पढ़ें:  पिंकी बनी ‘मुस्कान’ पर ‘सौरभ’ बनने से बचा अनुज, जहरीली कॉफी से हालत नाजुक

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 28, 2025 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें