बेंगलुरु में सड़क पर चलती लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर कार में आग लग गई। करीब 10 करोड़ रुपये की कीमत वाली कार में आग लगने के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। लेम्बोर्गिनी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर संजीव उर्फ ‘निम्मा माने मागा संजू’ की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश
रविवार को बेंगलुरु में व्यस्त सड़क पर चलती लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर (Lamborgini Aventador) कार में आग लग गई। आग लगते ही कार में बैठा शख्स तुंरत बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने पानी और रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग में लगी आग को बुझाया। अब कार में आग लगने की फोटो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पुलिस अब आग लगने का कारण पता कर रही है।
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर मारपीट करने वाले सैन्य अधिकारी को तगड़ा झटका, स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को लगी चोटें
लेम्बोर्गिनी के इंजन में लगी आग
बताया जा रहा है कि लेम्बोर्गिनी कार के पिछले हिस्से में आग लगी थी। कुछ दूर चलने के बाद चालक को कार के पिछले हिस्से से आग की लपटे उठती दिखी। जिसके बाद चालक कार को रोककर उससे बाहर निकल गया। कार के जिस हिस्से में आग लगी थी, वहां इंजन था। माना जा रहा है कि इंजन में तकनीकी खराबी के चलते आग लगी है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के पिछले हिस्से में आग लगी थी, जहां आमतौर पर इंजन होता है।
जानिए कौन है सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर संजीव?
बेंगलुरु निवासी संजीव उर्फ ‘निम्मा माने मागा संजू’ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। संजीव के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। संजीव कई लग्जरी कारों के मालिक हैं। साथ ही उनके पास सोना बहुत है। संजीव सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं और खुद को एक किसान बताते हैं।