---विज्ञापन---

होटल में मिलने पहुंचे प्रेमी जोड़े लेकिन हो गया ऐसा हाल, 6 दबंगों ने अंदर घुसकर…

Karnataka attack on couple from different religions in Haveri: पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। अन्य फरार दबंगों की तलाश की जा रही है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 11, 2024 14:40
Share :
Karnataka attack on couple
कर्नाटक में प्रेमी जोड़े पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Karnataka 6 attacked couple from different religions made video: धर्म के नाम पर प्रेमी जोड़ों को निशाना बनाने और उनपर हमला करने की वारदात कम नहीं हो रही है। आए दिन देश के अलग-अलग कोनों से ऐसी खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से आया है। यहां 6 दबंगों ने होटल के एक कमरे में एक कपल की पिटाई इसलिए कर दी क्योंकि वे अलग-अलग धर्म को मानने वाले थे। 4 दिन पहले हुई इस घटना का पता अब चला है। यहां 6 लोगों ने न सिर्फ कपल की प्राइवेसी का उल्लंघन किया बल्कि उन्हें पीटा भी। कपल का अपराध सिर्फ इतना था कि वे अलग-अलग धर्म को मानने के बावजूद एकसाथ थे।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने इसका वीडियो भी बनाया। घटना हावेरी जिले के हनागल तालुक के एक लाज की है। सभी 6 आरोपी होटल के कमरे के बाहर कपल का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने कपल के ठहरने वाले कमरे का पता लगाया और वहां पहुंचकर दरवाजा खटखटाने लगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-लाल चींटियों की चटनी के क्या हैं फायदे जिसे पसंद से खाते हैं लोग, कैसे बनती है? मिला है जीआई टैग

कपल के बाहर नहीं निकलने पर वे इंतजार करते रहे। इसके बाद दरवाजा खुलने पर वे अंदर घुसकर सीधे महिला के पास पहुंच गए। उन्हें देखकर महिला ने बुर्के से अपना चेहरा ढकने की कोशिश की। उन्होंने उसे अपशब्द कहा और इतनी तेज थप्पड़ मारा कि वह फर्श पर गिर गई।

---विज्ञापन---

2 हमलावर गिरफ्तार

महिला के साथ मौजूद शख्स ने बाहर भागने की कोशिश की तो उसपर भी हमला किया गया। हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और खींचकर ले गए। हमलावरों ने अपना चेहरा ढकने की कोशिश कर रही महिला का हिजाब उठाया और इसका वीडियो भी बनाया। घटना के बाद कपल थाने पहुंचा।

कपल ने हनागल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सभी 6 हमलावरों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। घटना 7 जनवरी की है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें-ग्राहक के चटनी मांगने पर जानलेवा हमला, मोमोज दुकान के मालिक ने चाकू से किया वार

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 11, 2024 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें