---विज्ञापन---

बंगाल: पंचायत चुनाव से पहले जनता को सीएम ममता बनर्जी का उपहार, 12 हजार किलोमीटर सड़क की होगी निर्माण

अमर देव पासवान, कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले राज्य वासियों को सीएम ममता बनर्जी ने उपहार दिया है। राज्य में पथ श्री योजना के तहत 12 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पथश्री अभियान नामक एक नई योजना की शुरूआत की गई है। यह एक सड़क मरम्मत […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 28, 2023 16:38
Share :
mamta banerjee
mamta banerjee

अमर देव पासवान, कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले राज्य वासियों को सीएम ममता बनर्जी ने उपहार दिया है। राज्य में पथ श्री योजना के तहत 12 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पथश्री अभियान नामक एक नई योजना की शुरूआत की गई है। यह एक सड़क मरम्मत योजना है जहां राज्य भर की 12,000 किलोमीटर वाली सड़कों के 7,000 खंड से अधिक हिस्सों की मिशन मोड में और समयबद्ध तरीके से मरम्मत की जाएगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की शुरुआत

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने हांथों से सीमेंट, ईंट, बालू और गिट्टी से सड़क का निर्माण रखकर किया पथ श्री योजना की शुरुआत की। पथ श्री योजना के तहत 9000 गांव को जोड़ने की योजना है। इस योजना में सरकार 3.35 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके आलावा इस योजना के तहत पुराने रास्तों का भी नविकरण करने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पथ श्री योजना के तहत एक साथ करीब 30 हजार गांव मे सड़क बनाने का कार्य शुरू हुआ है।

---विज्ञापन---

केंद्र पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा सिंगूर मे बहोत जल्द ही करीब आठ हजार एकड़ जमीन पर इंडष्ट्रीयल पार्क बनाई जाएगी जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगी। इसके आलावा मुख्यमंत्री केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र ने 100 दिन की रोजगार योजना के तहत मिलने वाली राज्य के करीब 7 हजार करोड़ रुपए नही दीये हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने GST को लेकर भी केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा की उनकी बहुत बड़ी भूल थी के उन्होने GST का समर्थन किया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Mar 28, 2023 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें