---विज्ञापन---

दिवाली से पहले प्याज ने फिर रुलाया, सरकार ने किया राहत देने का फैसला

Before Diwali onion price hike: केंद्र सरकार ने आम नागरिकों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत देने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली- एनसीआर समेत अलग-अलग शहरों में 25 रुपये किलो पर प्याज की ब्रिकी की जाएगी।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 27, 2023 19:47
Share :
दिवाली से पहले प्याज ने फिर रुलाया, सरकार ने किया राहत देने का फैसला

Before Diwali onion price hike: दिवाली से पहले प्याज की कीमतों में जबरदस्त तेजी हुई है। इसी के साथ एक किलो प्याज जो सामान्य कीमत 30 रुपये प्रति किलो मिल रही थी, अब करीब 50 रुपये के करीब पहुंच गई है। दरअसल, कई राज्यों में अनियमित बारिश के चलते प्याज की पैदावार पर असर पड़ा है। जिसके चलते कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि, केंद्र सरकार ने आम नागरिकों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत देने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली- एनसीआर समेत अलग-अलग शहरों में 25 रुपये किलो पर प्याज की ब्रिकी की जाएगी।

57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 47 रुपये प्रति किलोग्राम हुई प्याज

अखिल भारतीय औसत खुदरा प्याज की कीमत 57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 47 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसी के साथ केंद्र सरकार ने 27 अक्टूबर को खुदरा बाजारों में राहत प्रदान करने के लिए बफर स्टॉक से प्याज को 25 रुपये किलो बिक्री करने का फैसला लिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए:  United Nation की चेतावनी, भारत में 2025 तक पैदा हो सकती है पानी की किल्लत

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार, प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 27 अक्टूबर को बढ़कर 47 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो एक साल पहले 30 रुपये प्रति किलोग्राम थी। आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की खुदरा कीमत 27 अक्टूबर को 40 रुपये प्रति किलो थी। जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 30 प्रति किलो थी।

---विज्ञापन---

सरकार ने किया राहत देने का फैसला

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि हम बफर प्याज उतार रहे हैं और कीमतों में और वृद्धि को रोकने और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए हम खुदरा बिक्री बढ़ा रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि जिन राज्यों में कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, वहां थोक और खुदरा बाजारों में बफर स्टॉक से प्याज उतारा जा रहा है। अगस्त के बीच में 22 राज्यों में विभिन्न स्थानों पर लगभग 1.7 लाख टन बफर प्याज उतार दिया गया है।

ये भी पढ़िए: रेस्टोरेंट की अजीबो गरीब शर्त, भूलकर भी पहुंच गए तो हो जाएंगे कंगाल

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 27, 2023 07:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें