---विज्ञापन---

देश

PM मोदी के जन्मदिवस पर बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान, CBSE और स्टेट बोर्ड के टॉपर्स को देंगे कैश अवार्ड

Baba Ramdev Press conference update: बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा ऐलान किया कि CBSE और स्टेट बोर्ड के प्रतिभावान विद्यार्थियों को 51, 21 और 11 हज़ार रुपए के प्रतिभा पुरस्कार दिए जाएंगे. जानें, प्रेस कांफ्रेंस की झलकियां

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 17, 2025 16:16
BABA RAMDEV PRESS CONFRENCE

Baba Ramdev Press conference update: बाबा रामदेव ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, जिनका हिमालय जैसा व्यक्तित्व है जो भारत के लिए एक वरदान हैं, ऐसे प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु होने के लिए प्रार्थना करते हैं. एक व्यक्ति जो देश को दिशा देता है और देश को दिशा देने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. वैश्विक दृष्टि से भारत का नेतृत्व करने में सक्षम है. जब विद्या को गौरव मिलता है तब बच्चों के जज़्बात जागते हैं. एक विचार ही तो है जो एक चाय वाले के बेटे को देश का प्रधानमंत्री बनाता है. एक विचार ही तो है जो एक मछुआरे के बेटे को देश का राष्ट्रपति बनाता है. ऐसे विचार को बढ़ावा देने के मकसद से हम CBSE और स्टेट बोर्ड के प्रतिभावान विद्यार्थियों को 51, 21 और 11 हज़ार रुपए के प्रतिभा पुरस्कार देंगे.

नए वर्ल्ड ऑर्डर में होगी भारत की अहम भूमिका

बाबा रामदेव आगे कहते हैं कि विश्व में नए वर्ल्ड ऑर्डर तैयार हो रहे हैं जिसमें भारत की अहम भूमिका होगी. भारत की अर्थव्यवस्था को हमे अमेरिका से आगे बढ़ाना है तो हमे इसे 35 ट्रिलियन से आगे ले जाना होगा. आज तमाम अर्थशास्त्री मानते है की 250 सालों में EIC से लेकर कई विदेशी आक्रांताओं से भारत से 100 ट्रिलियन से अधिक की लूट की. अभाव में , दबाव में और प्रभाव में हम अपने आप को कही भूल गये. शिक्षा और चिकित्सा की गुलामी, सोशल मीडिया की गुलामी बच्चों की प्रतिभाओं को कुंठित किया जा रहा है कि 8- 8 घंटे उसी में लग जाए ऐसे में उन विद्यार्थियों को ये एहसास कराना कि आप में अनंत सामर्थ्य है और आपको एक शिल्पी के रूप में तैयार करे जिसके लिए भारतीय शिक्षा बोर्ड तैयार किया है.

यह भी पढ़ें: ‘भारत के आगे नहीं टिक पाएगा पाकिस्तान’, बाबा रामदेव ने बताया फ्यूचर प्लान

---विज्ञापन---

750 जगहों पर लगेंगे फ्री मेडिकल कैंप

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि 750 जगहों पर फ्री मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं. इन कैंपों में क्रॉनिकल डिजीज,फैटी लिवर और लीवर सिरोसिस की निशुल्क ओषधि वितरण और उपचार किया जाएगा. पिछले दिनों हमें झूठे मामले में सुप्रीम कोर्ट में घसीटा गया कि हम झूठे विज्ञापन देते है लेकिन शुक्रिया सुप्रीम कोर्ट का ,जिन्होंने इस षडयंत्र को तोड़ा मै किसी का नाम नहीं लूंगा. देश के लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो ये विदेशी कंपनिया माफिया बन कर देश को लूट रही है. देश जागरूक हो गया तो मेडिकल माफिया,ड्रग माफिया देश को लूट नहीं सकेंगे.

यह भी पढ़ें: ‘US ने टैरिफ टेररिज्म का बनाया नया विश्व रिकॉर्ड’, डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के बाबा रामदेव

सिर्फ मोदी ही नहीं, 150 करोड़ भारतीयों का सपना

बाबा रामदेव ने कहा कि मैने सुना है कि ट्रंप ने नेगोसिएशर भेजा है ,अभी हम पीछे है लेकिन हमें अभी ओर आगे बढ़ना है . हमें समृद्धि को सम्मान देना पड़ेगा ,हम दरिद्रता की बहुत बात करते है. विकसित भारत का सपना सिर्फ मोदी जी का नहीं ,जिस दिन ये 150 करोड़ भारतीयों का सपना बनेगा हम भारत को वैश्विक महाशक्ति के रूप में खड़ा कर पाएंगे. भारतीय शिक्षा बोर्ड जो मैकाले ने षड्यंत रचा और हिंदुस्तान को अंग्रेजों का मानस पुत्र बनाने की कोशिश की ,उसे तोड़ने का काम करेगा

यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi Birthday 2025: प्रधानमंत्री के परिवार में कितने लोग हैं? यहां देखिए PM Modi Family Tree

First published on: Sep 17, 2025 04:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.